भिवंडी ( एम हुसेन ) भिवंडी पावरलूम नगरी के साथ ही मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है इसी को ध्यान में रखते हुए गणेश सोसायटी भिवंडी स्थित स्वामी विवेकानंद हिंदी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रांगण में इलेक्ट्रो होमियोपैथी प्रेक्टिशनर एसोसिएशन द्वारा आज सुगर, कॉलेस्ट्रॉल, ब्लडप्रेशर, गठियावात, थाईरॉइड, यूटरस ट्यूमर एंड ब्रेस्ट ट्यूमर, क्रानिक टीबी, किडनी स्टोन, पित्ताशय की पथरी जैसी संक्रामक बीमारियों की जांच कराकर इन्हें एक माह की औषधि दी गई।उक्त शिविर में भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट के संयोजक मोहम्मद फाजिल अंसारी, शिलानंद झा उपाध्यक्ष भिवंडी शहर जिला भाजपा, प्रवक्ता श्रीनारायण तिवारी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, वहीं पत्रकार शमशेर अली अंसारी, नन्हें मतलूब, श्री अंसारी सहित कुल 25 लोगों की सुगर, कॉलेस्ट्रॉल, ब्लडप्रेशर, थाईरॉइड की जांच की गई तथा इन्हें निशुल्क औषधेि भी वितरित की गई। उक्त अवसर पर बीडीएफ के संयोजक मो फाजिल अंसारी ने कहा कि स्लम एरिया में उक्त प्रकार का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जो बहुत ही सराहनीय है मैं आयोजक मंडल को बधाई देता हूं। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बी आर पटेल ने कहा कि भिवंडी मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है इसी लिए हमने संपूर्ण भिवंडी के स्लम एरिया में उक्त प्रकार से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उक्त प्रकार की संक्रामक बीमारियों का उपचार कर क्षेत्र को रोगमुक्त करने की कोशिश की है और यही हमारी संकल्पना है। इस शिविर में डॉ ईपी बी आर पटेल, एम एल यादव, एन एल पटेल, आयशा अंसारी तथा पॅथाललोजी लॅब टेक्नीशियन नरेंद्र सिंह ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की तथा आवश्यकता नुसार मरीजों के ब्लड आदि की जांच भी शिविर में की गई। शिविर को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य यू एल पाल,अनीस अहमद सिद्दीकी, किरन झा तथा अमित झा आदि ने अथक प्रयास किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook