भिवंडी। एम हुसेन। वर्तमान समय में बढते प्रदूषण व भीड़भाड़ वाले जीवन में मनुष्यों को बडे पैमाने पर अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है .बीमारियों से पीड़ित मनुष्य को प्रत्येक बीमारी का निदान व चिकित्सा उपचार होने की आवश्यकता है। परंतु गरीब जरूरतमंदों को प्रत्येक स्थानों पर आवश्यकता नुसार सुविधा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होपा रही है . इसी को ध्यान में रखते हुए भिवंडी - कल्याण - शहापुर आदि क्षेत्रों के मरीजों को आवश्यकता नुसार कम खर्च में उत्तम अरोग्य तथा चिकित्सा उपलब्ध कर उन्हें परेशानी व कष्ट से सुरक्षित रखते हुए बीमारी से स्वस्थ होने में समय कम लगे इस दृष्टि से बदलते हुए आधुनिक तंत्रज्ञान उपयोग करना अतिआवश्यक है .उक्त सभी यंत्रणा बडे कार्पोरेट हाॅस्पीटल में होने के पश्चात काफी महंगी चिकित्सा प्रणाली से सामान्य जनता इन सुविधाओं से वंचित रहती है .उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने के लिए आधुनिक तंत्रज्ञान का उपयोग करके प्राणायु ग्रुप आॅफ हाॅस्पीटल के निदेशक डाॅ.राजेश भोईर ने भिवंडी तालुका के पिंपळघर स्थित हाॅस्पीटल में लिथोट्रिप्सी ( विना आॅपरेशन मुतखडा फोडने वाली मशीन),लेझरमशीन,मायक्रोस्कोप,स्मार्ट वेन्टीलेटर्स,डिजीटल स्कॅन मशिन,सीटी स्कॅन,डायलिसीस आदि आधुनिक यंत्रणा उपलब्ध कर जरूरतमंद गरीब मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध की है . जरूरतमंदों से उक्त सेवा सुविधा कि लाभ उठाने के लिए आवाहन डॉ. राजेश भोईर ने किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook