Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । आगामी मनपा चुनाव हेतु राकांपा कार्यकर्ताओं को एकजुट व आपसी भेदभाव भुलाकर पार्टी की मजबूती हेतु मिल जुलकर मेहनत से कार्य किये जानें का आवाहन करते हुए राकांपा जिलाध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू नें कहा कि, भिवंडी मनपा पर भ्रष्टाचारियों का राज है. जिसकारण शहर विकास कार्यों से वंचित है तथा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का निदान भी नहीं हो रहा है परिणामस्वरूप शहरवासी भारी परेशानी झेल रहे हैं. शहरवासियों से मनपा चुनाव में राकांपा प्रत्यासियों को विजयी बनाकर भिवंडी मनपा मे पहुंचाने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि, राकांपा सुप्रीमों शरद पवार के कुशल मार्गदर्शन में शहर विकास एवं भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाना ही एकमेव प्राथमिकता है. उक्त उद्गार रीजेंट गार्डेन होटल के सभागृह में आयोजित कार्यकर्ता मार्गदर्शन शिविर में बोल रहे थे. उक्त अवसर पर भिवंडी जिला राकांपा निरीक्षक व पूर्व अल्पसंख्यक चेयरमैन नसीम सिद्दीकी, एड. यासीन मोमिन, मनपा राकांपा गट नेता भगवान टावरे, महिला जिलाध्यक्षा स्वाती कांबले, राकांपा वरिष्ठ नेता कमलाकर टावरे, अनिल फडतरे, एड. सुनील पाटिल, राकांपा युवा अध्यक्ष अनिल गायकवाड़, आरिफ अल्वी , मुमताज अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, गुलाम खान, परवेज फलाही, अकरम अंसारी, अदनान मोमिन सहित भारी संख्यां में राकां पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि, रीजेंट गार्डेन होटल सभागृह में आगामी मनपा चुनाव के मद्देनजर राकांपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किये जानें हेतु तेजतर्रार राकांपा जिलाध्यक्ष व मनपा विरोधी पक्ष नेता शेख खालिद गुड्डू की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राकांपा कार्यकर्ता मार्गदर्शन शिविर को संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि पूर्व अल्पसंख्यक चेयरमैन व राकांपा भिवंडी जिला निरीक्षक नसीम सिद्दीकी नें कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि, राकांपा सेकुलर पार्टी है. भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार विकास की झूठी बात कहकर धर्म के आधार पर लोगों को बाँटनें में जुटी है जो देश हित में नहीं है. राकांपा को सर्वधर्म समभाव की एकमेव पार्टी करार देते हुए पूर्व चेयरमैन सिद्दीकी नें अलगाववादी ताकतों को सत्ता से बाहर किये जानें हेतु मनपा चुनाव में राकांपा , सपा, कांग्रेस गटबंधन को बेहद जरूरी बताया. पूर्व चेयरमैन अल्पसंख्यक सिद्दीकी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. देश की जनता सबकुछ जान समझ चुकी है. भिवंडी मनपा की सत्ता पर बैठे जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त होकर जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. राकांपा चुनाव जीतकर शहर का सर्वांगीण विकास व गरीबों की मूलभूत समस्याओं का निवारण करेगी.

Post a Comment

Blogger