आज अज्ञात कारणों से गेंहू की पकी फसल में आग लग गई । आग ने गाँव राजाखेड़ी । बाबेल । व् मोहाली की लगभग 90 एकड़ फसल जला कर राख कर दी । तीनो गाँव की एक साथ लगती खड़ी फसल में आग लग गई । दोपहर करीब 2:30 बजे आग लगी। आग से गाँव राजाखेड़ी के सुमेर व् सूबे सिंह तथा बाबेल के रविन्द्र व् अर्जुन सैनी जगजीत अहलावत,रामनिवास कश्यप तथा मोहाली के चंद्रभान सरपंच व् याकूब व् असगर की फसल जलकर राख हुई। ज़िला पार्षद व् भाजपा नेता देव मलिक ने किसानो की फसल जलने पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा मौके पर पहुच कर किसानो को सांत्वना दी । किसानो के परिवारो का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है । देव मलिक ने सरकार व् प्रशाशन से सभी किसानो को पचास हज़ार रूपये प्रति एकड़ मुआवज़े की मांग की ।।
Post a Comment
Blogger Facebook