Ads (728x90)

प्रतापगढ़: (प्रमोद श्रीवास्तव) रविवार शाम लखनऊ से बेंती कोठी पहुचे सूबे के पूर्व कैबीनेट मंत्री कुं रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुनी और निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया| हमेशा की तरह सोमवार को भी राजा भैया के जनता दरबार में हजारों फरियादीयों के भीड़ उमड़ी,शुबह 10 बजे से शुरू हुआ राजा भैया का जनता दरबार दोपहर तक चलता रहा जिसमे भूमि विवाद,बिजली पानी की समस्या,रास्ते की समस्या से सम्बंधित मामले आये|शासन सत्ता कोई हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता राजा भैया का ये जनता दरबार हमेशा ही लगता है और जनता की समस्याओ का निराकरण हमेशा किया जाता|दूर से लोग राजा भैया के पास अपनी परेशानी लेकर आते है और उनका समाधान किया जाता है|इस मौके पर पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार,बाबागंज विधायक विनोद सरोज,ब्लाक प्रमुख कुंडा संतोष सिंह,बाबागंज प्रमुख पंकज सिंह,सचिव हरी ओम शंकर श्रीवास्तव , प्रधान संजय जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह,अन्नू सिंह,सज्जन शुक्ला, अतुल सिंह,अनुज सिंह समेत शैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger