Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत काटेकरनगर रहने वाले घर के सामने खोली की जगह को गाडी पार्किंग हेतु देने से इनकार कर दिए ने आक्ररोशित पडोसी ने सांठगांठ कर जगह मालिक का अपहरण कर हत्या करने की घटना काटेकरनगर स्थित घटित हुई है .पुुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बालकृष्ण लक्ष्मण सोन्ने ( 26) नामक मृतक की काटेकरनगर स्थित निजी चार खोली की जगह थी जिसे खरीदने के लिए पडोस में रहने वाले जितेंद्र चंद्रकांत टेकले व पत्नी दक्षता टेकले मांग कर रहे थे . परंतु बालकृष्ण ने जगह बेचने से इनकार कर दिया था। जिसकारण इन दोनों परिवारों में पूर्व छह महीने से मतभेद व कहासुनी शुरू थी .तथा इसी कारण दक्षता ने चार महीना पूर्व बालकृष्ण पर विनयभंग का आरोप भी लगाया था .उक्त प्रकार के प्रयास के बाद भी बालकृष्ण ने जगह देने से इन्कार कर दिया। जिसकारण हमेशा के लिए काटा साफ करने का षडयंत्र रचकर जितेंद्र व पत्नी दक्षता इन दांपत्तियो ने अन्य साथियों की सहायता से बालकृष्ण को काम से वापस घर आते समय मध्यरात्रि गणेश मंदिर के सामने जैसे ही पहुंचे कि धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। देर रात्रि के समय जब बालकृष्ण घर वापस नहीं पहुंचे तो पत्नी ने पडोसियों की सहायता से बालकृष्ण को तलाश करने के लिए गई , मैत्री डेव्हलपर्स का बांधकाम शुरु है उसी स्थान पर बालकृष्ण का शव दिखाई दिया.उक्त हत्या प्रकरण की शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में मृतक की पत्नी ने किया। पुलिस ने जितेंद्र टेकले ,दक्षता टेकले ,नितिन गायकवाड ,अभिजित टेकले ,शुभम चव्हाण ,रोहित मधुकर पवार ,प्रविण अभिमन्यू बनसोडे सभी निवासी .काटेकर नगर इन सातो को गिरफ्तार कर भिवंडी न्यायालय में पेश किया जिन्हें न्यायालय ने 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है । उक्त हत्या प्रकरण की विस्तृत जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

Post a Comment

Blogger