वसई (आर आर सिंह) वसई पूर्व स्थित वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक ३३ वर्षीय तलाक शुदा महिला से प्यार का नाटक रचकर शादी रचाकर महिला के बच्चो को मारने की धमकी देकर जबरन वेश्याव्यवसाय और बलात्कर करने का सनसनी खैज मामला प्रकाश में आया है।पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ ३७६,३६६,३२४,५०४,५०६ और कलम पिटा ऐक्ट ४,५,९ के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी है।
मिली जानकारी अनुसार वसई पूर्व क्षेत्र के वालीव निवासी एक ३३ वर्षीय तलाक शुदा महिला द्वारा क्षेत्र पुलिस स्टेशन में अपने दूसरे पति के विरुद्ध बलात्कार ,जबरन वेश्याव्यवसाय और अपने पहले पति द्वारा प्राप्त दो बच्चों को जानसे मारडाल ने की धमकी की शिकायत की गई है। महिला का आरोप है कि २०१२ से २०१३ को आरोपी सौरभ अपिल पांडे द्वारा महिला से देश की विविध राज्यो और मुंबई स्थित मीरारोड, मलाड मालवणी और दूसरे शहरों में वेश्याव्यवसाय करवाया। आरोपी ने अपने बचाव करने के लिए सौरभ द्वारा महिला से २०१३ को मंदिर में शादी करने का ढोंग किया गया। महिला को लगा की अब शादी हो गयी है।अब नरक और जिल्त की जिंदगी नही जीने पड़ेगी । शादी के कुछ दिन अच्छे से चले लेकिन सौरभ द्वारा अपनी पत्नी को दोबारा वेश्याव्यवसाय करने को मजबूर किया। लेकिन महिला द्वारा इस वेश्याव्यवसाय को करने से मना किया। मना करने पर आरोपी द्वारा महिला और बेल्ट से मारना और जलती हुई सिगरेट से शरीर के कई हिस्सों में जलाना एवम गाँव स्थित अपनी माँ के पास पल रहे दोनों बच्चों को जानसे मारने की धमकी देने आम बात हो गयी थी। वेश्याव्यवसाय से मिलने वाली कमाई से आरोपी अपने फेब्रिकेश व्यवसाय को बढ़ाना चाहता था।जिसे आये दिन कथित पत्नी को वेश्याव्यवसाय करने को मजबूर करता था। पिछलै तीन साल से अधिक कथित पति के अत्याचार से तंग आकर अपने साथ हो रहे घिनौंने अपराध की जानकारी ९ एप्रिल २०१७ को क्षेत्र पुलिस को दी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सौरभ के खिलाफ कई धारो के तहत मामला दर्ज किया गया है ।और पीड़िता को सरकारी होस्पिटल में मेडिकल जाँच हेतु भेजा गया है।फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है। मामले की छानबीन वालीव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक डी व्ही बांदेकर द्वारा की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार वसई पूर्व क्षेत्र के वालीव निवासी एक ३३ वर्षीय तलाक शुदा महिला द्वारा क्षेत्र पुलिस स्टेशन में अपने दूसरे पति के विरुद्ध बलात्कार ,जबरन वेश्याव्यवसाय और अपने पहले पति द्वारा प्राप्त दो बच्चों को जानसे मारडाल ने की धमकी की शिकायत की गई है। महिला का आरोप है कि २०१२ से २०१३ को आरोपी सौरभ अपिल पांडे द्वारा महिला से देश की विविध राज्यो और मुंबई स्थित मीरारोड, मलाड मालवणी और दूसरे शहरों में वेश्याव्यवसाय करवाया। आरोपी ने अपने बचाव करने के लिए सौरभ द्वारा महिला से २०१३ को मंदिर में शादी करने का ढोंग किया गया। महिला को लगा की अब शादी हो गयी है।अब नरक और जिल्त की जिंदगी नही जीने पड़ेगी । शादी के कुछ दिन अच्छे से चले लेकिन सौरभ द्वारा अपनी पत्नी को दोबारा वेश्याव्यवसाय करने को मजबूर किया। लेकिन महिला द्वारा इस वेश्याव्यवसाय को करने से मना किया। मना करने पर आरोपी द्वारा महिला और बेल्ट से मारना और जलती हुई सिगरेट से शरीर के कई हिस्सों में जलाना एवम गाँव स्थित अपनी माँ के पास पल रहे दोनों बच्चों को जानसे मारने की धमकी देने आम बात हो गयी थी। वेश्याव्यवसाय से मिलने वाली कमाई से आरोपी अपने फेब्रिकेश व्यवसाय को बढ़ाना चाहता था।जिसे आये दिन कथित पत्नी को वेश्याव्यवसाय करने को मजबूर करता था। पिछलै तीन साल से अधिक कथित पति के अत्याचार से तंग आकर अपने साथ हो रहे घिनौंने अपराध की जानकारी ९ एप्रिल २०१७ को क्षेत्र पुलिस को दी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सौरभ के खिलाफ कई धारो के तहत मामला दर्ज किया गया है ।और पीड़िता को सरकारी होस्पिटल में मेडिकल जाँच हेतु भेजा गया है।फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है। मामले की छानबीन वालीव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक डी व्ही बांदेकर द्वारा की जा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook