Ads (728x90)

हरियाणा , समालखा / सांसद राजकुमार सैनी ने समालखा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वीआईपी कलचर नेताओ व अफसरो पर हावी था, लेकिन पीएम ने लाल बत्ती कलचर को खत्म करके जनता व जनसेवको के बीच की खाई को खत्म करने का काम किया है और साथ ही लाल बत्ती का दुरूपयोग भी खत्म होगा! सैनी ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह द्वारा हमें भी एससी में शामिल कर लो बोलने पर कहा कि एेसे स्वार्थी नेताओं से भगवान ही बचाए। सैनी आज पट्टी कल्याणा गांव में पहुंचे पर बोले

Post a Comment

Blogger