मुंबई, 10 अप्रैल 2017: ताईवान एक्सेलेन्स अब पहलीं बार आईपीएल टिम के प्रायोजक बन रही है और उन्होंने मुंबई इंडियन्स के फ्रैन्चाईजी के साथ ऑफिशिअल पार्टनर के रूप में गठजोड किया है। इस गठजोड के कारण अब दो सर्वोत्कृष्ट घटक इकठ्ठा हुए है और दो ब्राण्ड्स भी एकत्रित हुए है। मुंबई इंडियन्स के कई फैन्स है क्यों की उन्होंने अच्छा खेल करतें हुए बितें सिजन्स में अच्छा काम किया है। ताईवान एक्सेलेन्स भी उनके आकर्षक तंत्रज्ञान ब्रांड्स के लिए और नवीनतम उत्पादनों के लिए मशहूर है। ताईवान के एसयूस, एमएसआई, गिगाबाईट, प्लसटेक और अन्य ब्रांड्स ने भारतीय बाजार में अच्छा नाम प्राप्त किया है।
मुंबई इंडियन्स के साथ किए इस गठजोड से ताईवान एक्सेलेन्स का प्रसार हो सकेगा और दोनों टिमों का अच्छी कार्यक्षमता पर विश्वास है। मुंबई के ताईपेई वर्ल्डे ट्रेड सेंटर के लाईजनिग ऑफिस के संचालक श्री मायकल लिन नें कहा ''आईपीएल की टिमों में मुंबई इंडियन्स की टिम काफी मशहूर है और अच्छी टिमों में से एक है, उसी तर्ज पर ताईवान एक्सेलेन्स भी विश्व के तंत्रज्ञान क्षेत्र की वरियता प्राप्त कंपनी है। इस गठजोड से अब दोनों चहैती टिमें इकठ्ठा हुई है।''
श्री माईकल लिन ने आगे कहा '' युवाओं के मन में बसनें के लिए ताईवान एक्सेलेन्स ने अच्छा गठजोड किया है ऐसा हमें लगता है। इस गठजोड से हमारें ब्रांड्स का ऑन ग्राऊंड क्रिकेट एक्शन के माध्यम से प्रसार होनें का मौका हमें मिला है जिस से हम अधिकतम दर्शकों तक पहुंच सकेंगे।''
मुंबई इंडियन्स के साथ किए इस गठजोड से ताईवान एक्सेलेन्स का प्रसार हो सकेगा और दोनों टिमों का अच्छी कार्यक्षमता पर विश्वास है। मुंबई के ताईपेई वर्ल्डे ट्रेड सेंटर के लाईजनिग ऑफिस के संचालक श्री मायकल लिन नें कहा ''आईपीएल की टिमों में मुंबई इंडियन्स की टिम काफी मशहूर है और अच्छी टिमों में से एक है, उसी तर्ज पर ताईवान एक्सेलेन्स भी विश्व के तंत्रज्ञान क्षेत्र की वरियता प्राप्त कंपनी है। इस गठजोड से अब दोनों चहैती टिमें इकठ्ठा हुई है।''
श्री माईकल लिन ने आगे कहा '' युवाओं के मन में बसनें के लिए ताईवान एक्सेलेन्स ने अच्छा गठजोड किया है ऐसा हमें लगता है। इस गठजोड से हमारें ब्रांड्स का ऑन ग्राऊंड क्रिकेट एक्शन के माध्यम से प्रसार होनें का मौका हमें मिला है जिस से हम अधिकतम दर्शकों तक पहुंच सकेंगे।''
Post a Comment
Blogger Facebook