अज्ञात ठग के खिलाफ तुलींज पुलिस स्टेसन में शिकायत दर्ज
नालासोपारा (आर आर सिंह) नालासोपारा पूर्व स्थित तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत आचोले रोड स्थित साईबाबा मंदिर के पास एक वृद्धा को साडी का लालच देकर हजारो रूपये के जेवरात की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला द्वारा ठगी की शिकायत क्षेत्र पुलिस में की गयी है।पुलिस द्वारा अज्ञात ठग के खिलाफ ४२० के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नालासोपारा पूर्व स्थित सुभश्री अपार्टमेंट ,बिल्डिंग नं ०३ ,रूम नं १०२ राजमाता नगर की रहने वाली वासंती चंद्रकांत ताळेकर (६५) वर्षीय ।६ एप्रिल की दोपहर १ बजे के आसपास अपने पोते पोती को बर्मिंग बर्ड्स हाईस्कूल में छोड़कर अपने घर लौट रही थी। जैसे महिला साईबाबा मंदिर के पास पहुची ही थी ।ठीक उसी समय एक ३० से ३५ वर्षीय अज्ञात व्यक्ति वृद्धा के पास आया । और बोला माजी आप कहाँ जा रही हो, आपको मालूम नही है यहाँ के एक बड़े सेठ के लड़के का नामकरण है और कुछ गरीब महिलाओं को मुफ्त में साड़ियाँ बाँट रहे है। आप भी मेरे साथ चलो ,लेकिन आप गरीब लगने चाहिए ,आपने पहने हुए यह जेवरात निकालकर अपने पास छुपाकर रखोलो।महिला ने एक तोला सोने की चेन,ढाई तोला की सोने की चूड़ियाँ और एक सैमसंग का मोबाईल । सभी सामान को रूमाल में बांधकर एक गठड़ी बनाकर महिला को दी। उस दरमियाँ बड़ी चालाकी से गठड़ी को पार कर दूसरी गठड़ी महिला को थमाकर चल दिया। काफी समय बीत जाने के बाद महिला को शंका होने पर व्यक्ति द्वारा दी गयी गठड़ी को खोलकर देखा तो हैरान रह गयी। जेवारत के बदले छोटे छोटे कंकर निकले। लाचार और मायूसी लेकर घर लौटी ठगी की शिकार महिला ने आप बीती परिजनों को बताई। परिजनों के साथ मिलकर क्षेत्र के पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि ठग
नालासोपारा (आर आर सिंह) नालासोपारा पूर्व स्थित तुलींज पुलिस स्टेशन अंतर्गत आचोले रोड स्थित साईबाबा मंदिर के पास एक वृद्धा को साडी का लालच देकर हजारो रूपये के जेवरात की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला द्वारा ठगी की शिकायत क्षेत्र पुलिस में की गयी है।पुलिस द्वारा अज्ञात ठग के खिलाफ ४२० के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नालासोपारा पूर्व स्थित सुभश्री अपार्टमेंट ,बिल्डिंग नं ०३ ,रूम नं १०२ राजमाता नगर की रहने वाली वासंती चंद्रकांत ताळेकर (६५) वर्षीय ।६ एप्रिल की दोपहर १ बजे के आसपास अपने पोते पोती को बर्मिंग बर्ड्स हाईस्कूल में छोड़कर अपने घर लौट रही थी। जैसे महिला साईबाबा मंदिर के पास पहुची ही थी ।ठीक उसी समय एक ३० से ३५ वर्षीय अज्ञात व्यक्ति वृद्धा के पास आया । और बोला माजी आप कहाँ जा रही हो, आपको मालूम नही है यहाँ के एक बड़े सेठ के लड़के का नामकरण है और कुछ गरीब महिलाओं को मुफ्त में साड़ियाँ बाँट रहे है। आप भी मेरे साथ चलो ,लेकिन आप गरीब लगने चाहिए ,आपने पहने हुए यह जेवरात निकालकर अपने पास छुपाकर रखोलो।महिला ने एक तोला सोने की चेन,ढाई तोला की सोने की चूड़ियाँ और एक सैमसंग का मोबाईल । सभी सामान को रूमाल में बांधकर एक गठड़ी बनाकर महिला को दी। उस दरमियाँ बड़ी चालाकी से गठड़ी को पार कर दूसरी गठड़ी महिला को थमाकर चल दिया। काफी समय बीत जाने के बाद महिला को शंका होने पर व्यक्ति द्वारा दी गयी गठड़ी को खोलकर देखा तो हैरान रह गयी। जेवारत के बदले छोटे छोटे कंकर निकले। लाचार और मायूसी लेकर घर लौटी ठगी की शिकार महिला ने आप बीती परिजनों को बताई। परिजनों के साथ मिलकर क्षेत्र के पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि ठग
Post a Comment
Blogger Facebook