Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य व्यंगकार तीस पुस्तकों के लेखक एवं मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्व विद्यालय हैदराबाद के उर्दू भाषा -वैज्ञानिक ज्ञान विकास केंद्र के परामर्सदाता डॉ आबिद मोइज़ के भिवंडी आगमन पर के एम ई सोसायटी द्वारा संचालित सार्वजनिक ई लायब्रेरी द्वारा सत्कार समारोह बनाम "आबिद मोइज़ के साथ क़हक़हों का सफर दकन से कोकण तक" का आयोजन उर्दू बसेरा सभागृह में किया गया।समारोह की अध्यक्षता हास्य व्गयंगका एवं कवि मोहम्मद रफी अंसारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रईस हाई स्कूल एवं ज्यु कॉलेज के चेयरमैन शफी मुकरी विशेष अतिथि के रूप में हामिद इक़बाल सिद्दीक़ी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी एवं आमिर सिद्दीक़ी उपस्थित थे।ई लायब्रेरी के इंचार्ज सादिक अंसारी एवं रईस ज्यु कालेज के उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने पुष्प गुच्छ व शाल देकर अतिथियों का स्वागत किया।डॉ रेहान अंसारी ने डॉ आबिद मोइज का परिचय प्रस्तुत किया। ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज हम आबिद मोइज़, के व्यक्तित्व और हैदराबाद की संस्कृति तीनों का एक साथ आबिद मोइज़ के रूप में सत्कार कर रहे हैं जिसकी हमें अत्यंत प्रसन्नता है। हामिद इक़बाल सिद्दीक़ी और आमिर सिद्दीक़ी ने आबिद मोइज़ से हास्यव्यंग एवं विज्ञान पर आधारित पुस्तकों पर वार्तालाप किया तथा वर्तमान में हास्य व्यंग की आवश्यकता एवं उपयोगिता से संबंधित अनेकों प्रश्न पूछे जिसका उन्हों ने संतोषजनक उत्तर दिया। वार्तालाप के दौरान अनेकों अवसर आये जब समूचा सभागृह ठहाके मारकर हसने लगा। और तालियां बजाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर भिवंडी फेमिली फिजिशियन एसोसिएशन की ओर से डॉ रेहान अंसारी,डॉ हफ़ीज़ अंसारी और डॉ अबुतालिब अंसारी ने डॉ आबिद मोइज़ के कार्यों को सराहते हुए"सितारा ए दकन"अवार्ड से सम्मानित किया।डॉ आबिद मोइज़ ने अपने मनोद्गार व्क्तय करते हुए भिवंडी आने की इच्छा के पूर्ण होने तथा भव्य स्वागत के लिए केएमई सोसायटी,ई लायब्रेरी,बीएफपीए एवं भिवंडी के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।रफ़ी अंसारी ने अपना लेख प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी एवं सफल बताया। समारोह में नेरुल,मुम्ब्रा,कल्याण के श्रोताओं के आलावा भारी संख्या में शिक्षक,छात्र,साहित्य प्रेमी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। संचालन क़ुतबुद्दीन शाहिद ने किया।सहायक मुख्याध्यापक मुखलिस मदु ने उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

Blogger