प्रतापगढ़-:-(प्रमोदश्रीवास्तव)बड़ौदा उत्तर-प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा जामताली के बैंक कर्मचारी मनमानी पर उतारू है।अनपढ़ गरीब मजदूरों को बैंक में लेन देन या किसी भी कार्य करने के लिये वहाँ बैठे दलालों का सहारा लेना पड़ता है।वहाँ बैठे दलालों के बगैर अनपढ़ मजदूरों का कोई भी काम संभव नही है और दलाल कार्य को कराने के बदले बिचौलिया के रूप में दलाली लेते है।आज एक गरीब मजदूर जिसका चयन सरकार के आवास योजना में हुआ है,वह गरीब मजदूर जब अपनी पासबुक बदलवाने गया तो पासबुक बदलने के नाम पर दो सौ रूपये की मांग की गयी।पैसा न देने पर बैंक मैनेजर,कर्मचारी व बाहर बैठे हुए दलाल बहानेबाजी करने लगते है।दलाल के माध्यम से पासबुक बनवाने न जाने पर बैंक कर्मचारियों द्वारा प्रिंट मशीन की खराबी का बहाना किया जाता है।वहाँ बैठे दलालों का कहना रहता है कि अगर पैसा दे दो तो पासबुक दूसरी जगह से प्रिंट करवा कर बनवा दें।दिन भर मजदूरी करके पेट भरने वाले को बैंक कर्मचारी या दलाल को घूस न देने के एवज में गरीब मजदूरों को अपने सही कार्यो के लिये बार बार बैंक का चक्कर काटना पड़ता है।.
Post a Comment
Blogger Facebook