मुंबई ( संवाददाता ) – सोने का अंडा देने वाली - इस मुंबई पालिका में पिछले एक महिने से फसा हुवा पालिका विरोधी दल नेता का मामला आखिर सुलझ गया है. लगभग एक महिने के बाद विरोधी दल नेता के पद पर रवि राजा की नियुक्ती किये जाने की घोषणा महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने किया. पालिका में दूसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद भाजपा ने यह पद स्वीकार करने से इंकार करने से बाद में तीसरे क्रमांक की काँग्रेस पार्टी को विरोधी दल नेता पद दिया गया है. मुंबई पालिका के इतिहास में पहिली बार तीसरे क्रमांक की पार्टी को विरोधी दल नेता पद मिलने का रेकॉर्ड पालिका में दर्ज हुवा है
गौरतलब है की पालिका महापौर, उपमहापौर पद के चुनाव के बाद विरोधी दल नेता पद की खुर्ची महिना भर खाली थी. पालिका में संख्याबल के अनुसार दो नंबर की पार्टी रही भाजपा ने किसी भी पद के लिए चुनाव नही लड़ेगी, इसके पहले ही यह घोषणा किया था. इसलिए विरोधी दल नेता पद भी स्वीकार नही करेंगे भाजपा ने पिछली सभा में स्पष्ट किया था. लेकिन नियमानुसार दो नंबर की पार्टी को ही विरोधी दल नेता पद दिया जा सकता है यह सचिव विभाग के सामने पेच फसा हुवा था. काँग्रेस के गटनेता रवी राजा ने दो नंबर की पार्टी यह पद न स्वीकार करने पर संख्याबळ रहने वाली पार्टी को यह पद मिले यह औचित्य का मुद्दा रखकर यह दावा किया था. उसके बाद भी भाजपा ने हम पहरेदार की भूमिका निभाएंगे और कोई भी पद स्वीकार नही करेंगे विरोधी दल नेता पद भी नही चाहिए, यह भाजपा ने सभागृह में स्पष्ट किया. जिसपर महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने विधी विभाग की कानूनी सलाह लेकर इस मामले में निर्णय़ लिया जाएगा यह जाहिर किया. नियम के अनुसार महापौर ने दो नंबर की पार्टी को पत्र भेजकर विरोधी दल नेता पद के लिए निमंत्रित किया था. दुसरे क्रमांक की भाजपाने इनकार करने पर इस पद के लिए इच्छुक नही होने पर तीसरे क्रमांक की पार्टी को निमंत्रित किया जाए यह सलाह विधी विभाग ने दिया. उसके अनुसार मंगलवार को महासभा में रवी राजा ने विधी विभाग के दिये गए पत्र के अनुसार दूसरे क्रमांक पर रहने वाली पार्टी के इनकार करने पर तीसरे क्रमांक की पार्टी को इस पद के लिए निमंत्रित करे यह पत्र देकर सबका ध्यान खींचा. अंत मे भाजपा यह पद स्वीकार करने के लिए इच्छुक नही होने से नियमानुसार विरोधी दल नेता पद पर काँग्रेस के रवी राजा के नाम की घोषणा महापौर महाडेश्वर ने किया. जिसर पिछले महीने से विरोधी दल नेता पद का फसा हुवा पेच आखिर निकल गया है.
> विरोधी दल नेता पदपर दावा नही करुगा - मनोज कोटक
पालिका यह देश में सबसे बड़ी पालिका के तौर पर गिनी जाती है इस पालिका में व सभागृह में पारदर्शक काम हो यह हमारी भूमिका रहने वाली है. पालिका विरोधी दल नेता पदपर दावा नही करुगा. मात्र विरोधी दल नेता पद पर बेहतर काम करे यह प्रतिक्रिया भाजपा के गटनेता मनोज कोटक ने दिया है
Post a Comment
Blogger Facebook