महापौर तुषार चौधरी व मनपा कांग्रेस गट नेता जावेद दलवी नें किया 4 पानी टंकियों का उद्घाटन,
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा 3 वर्षों पूर्व निर्माण की गई 16 पानी टंकियों में से 4 टंकियों का उद्घाटन अंततः महापौर तुषार यशवंत चौधरी एवं मनपा पूर्व महापौर व कांग्रेस गट नेता जावेद दलवी द्वारा संयुक्त रूप से शीर्ष अधिकारीयों की उपस्थिति में किया गया.महापौर तुषार चौधरी तथा उपस्थित गणमान्य द्वारा पानी आपूर्ति परिसर में 5 एम् एल डी जल शोधन टंकी निर्माण हेतु भूमिपूजन नारियल फोड़कर किया गया. 4 पानी टंकियों के शुरू होनें से क्षेत्रीय निवासियों को पीनें का पानी अब आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.पानी टंकियों के उद्घाटन से क्षेत्रीय नागरिकों विशेष रूप से महिलाओं में अपार हर्ष पाया जा रहा है. उक्त अवसर पर महापौर तुषार चौधरी, पूर्व महापौर कांग्रेस गट नेता जावेद दलवी, मनपा स्थाई समिति सभापति इमरान खान, प्रभाग क्र.3 सभापति पाटिल पूनम मनोज, राकां गट नेता भगवान् टावरे, मनपा उपायुक्त (मुख्यालय) विनोद शिंगटे, बांधकाम उपायुक्त अनिल डोंगरे, मनपा उपायुक्त (कर) दीपक कुरलेकर, शहर अभियंता एस.आर निकम, जल अभियंता एल.पी गायकवाड़, उप अभियंता संदीप पटनावर, सचिन नाइक, हरेश म्हात्रे, विनोद मते, सफी सय्यद, नगरसेवक वसीम अंसारी, मनोज (प्रसाद) पाटिल परवेज मोमिन, हाजी नोमान खान, पूर्व नगरसेवक परवेज सरदार, उमेश भोईर, परवेज खान, तकवीम आजमी सहित मनपा अधिकारी एवं क्षेत्रवासी भारी संख्यां में उपस्थित थे. गौरतलब हो कि वराल देवी परिसर स्थित पानी आपूर्ति परिसर में 5 एम्एलडी शुद्ध पानी शोधन हेतु निर्मित होनें वाली जल शोधन संयंत्र की जल कुंभ का भूमिपूजन मनपा महापौर तुषार यशवंत चौधरी, पूर्व महापौर व कांग्रेस गट नेता जावेद दलवी व प्रभाग सभापति पूनम मनोज पाटिल, स्थाई समिति सभापति इमरान खान सहित गणमान्य लोगों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. महापौर तुषार चौधरी व मनपा गट नेता जावेद दलवी द्वारा संयुक्त रूप से 4 पानी टंकियां मानसरोवर, स्व.परशुराम टावरे स्टेडियम, ईदगाह रोड, दरगाह रोड का संयुक्त रूप से किया गया. उक्त पानी टंकियां शुरू होनें से ईदगाह रोड, दरगाह रोड, रोशन बाग़, समरूबाग़, हंडी कंपाउंड, गौरीपाडा, बंदर मोहल्ला, आजमी नगर, स्लाटर हाउस एरिया, दूध बावडी, देवनगर क्षेत्रों में रहने वाले लाखों रहिवासियों को पेयजल संकट से मुक्ति मिल गई है. धोबीतालब स्थित स्व. टावरे स्टेडियम में अलहज खुदाबख्स हाल में पानी टंकी उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर तुषार चौधरी नें क्षेत्रवासियों से पानी सुविधा का लाभ उठानें व मनपा जल कर के भुगतान करने के लिए अपील करते हुए कहा कि, अवैध पानी कनेक्शन से मनपा का काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. शहरवासियों को पीनें का पानी उपलब्ध कराए जानें हेतु मनपा प्रति वर्ष 90 करोड़ रूपया खर्च करती है लेकिन पानी कर की वसूली केवल 5 करोड़ होनें से मनपा भारी कर्ज में डूब गई है. शहर के विकास व मूलभूत सुविधाओं की सुलभता हेतु मनपा के नियम-कायदों के साथ चलकर योगदान किया जाना नितांत जरूरी है. आगामी 2 वर्षों में भिवंडी शहर पेयजल संकट से मुक्त हो जाएगा. पूर्व महापौर जावेद दलवी नें बतया कि, शहर में पानी की जरूरत से कम पानी की आपूर्ति होती है इसलिए शहर के अधिसंख्यक क्षेत्रों में पीने के पानी का संकट जनता झेल रही हैं. भिवंडी शहर को जनसंख्या के अनुसार लगभग 150 एम्एलडी पानी की आवश्यकता है परंतु केवल 115 एम्एलडी पानी की ही आपूर्ति स्टेम प्राधिकरण सहित अन्य जल श्रोतों से मिलती है. मनपा की मांग पर सरकार द्वारा 100 एम्एलडी पानी उपलब्ध कराए जानें की की मंजूरी प्रदान की गई है जिसका फायदा आगामी 2 वर्षों में शहरवासियों को मिलना शुरू हो जाएगा. पूर्व महापौर जावेद दलवी व क्षेत्रीय नगरसेवक वसीम अंसारी द्वारा शुरू की गई पानी टंकियों की पाइप लाइनों पर अनधिकृत रूप से टैपिंग किये जानें पर कम पानी आनें की आशंका जताए जानें पर महापौर चौधरी नें ऐसे अराजक तत्वों पर पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज कराए जानें का निर्देश जल अभियंता एल पी गायकवाड़ को दिया है. उक्त मौके पर महापौर चौधरी द्वारा जल अभियंता एलपी गायकवाड़ सहित पानी आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारीयों का कार्यकुशलता हेतु पुष्पगुच्छ प्रदान कर गौरव किया गया. पानी संकट से जूझ रहे क्षेत्रीय रहिवासियों में पानी टंकियां शुरू होनें से अपार हर्ष व्याप्त है. कार्यक्रम का संचालन मनपा जनसंपर्क अधिकारी सुनिल झलके ने किया। तथा उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार प्रकट अभियंता एलपी गायकवाड़ ने किया।
Post a Comment
Blogger Facebook