अशोक गोयल ब्यूरो कानपुर
कानपुर नगर । भारतीय समाज जनजागृति मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा के एव कानपुर महानगर पैरेंट्स एसो के सयुंक्त तत्वाधान में,श्रीगणेश सिद्धविनायक मन्दिर सुतर खाना के बाहर प्राइवेट स्कूलों में अध्ययन रत बच्चों के माता पिता ने विरोध स्वरूप भीख मांगी,रोशन गुप्ता ने बताया आज सैकड़ो अभिभावक हर साल प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने की प्रक्रिया से परेशान हैंइस कारण भीख मांगने की नोबत आ गई,भोला मिश्रा ने मिडिया को बताया कि अभिभावक हर साल फ़ीस व्रद्धि के साथ स्कूल से ही किताब कॉपी, व् अन्य सामग्री महंगे दाम पर खरीदने से परेशान हैं,,प्रदर्शन कड़ी धूप में हुआ,मुख्य रूप से रोशन गुप्ता सचिन त्रिवेदी,चन्द्राकर दीक्षित,निखिल गुप्ता,आकाश यादव, हरिशरण निश्रा भोला मिश्रा, इखलाख मिर्जा ,अतुल द्विवेदी,आदि मौजूद थे
Post a Comment
Blogger Facebook