प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव) आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गाँव की रहने वाली कविलाशी 70 पत्नी गोपीराम को बहू रेनू की हत्या के मामले मंगलवार को आसपुर देवसरा पुलिस गोविंदपुर गाँव पहुची और कविलाशी को हिरासत में ले लिया। परिजनों का आरोप है की मना करने के बाद भी पुलिस नहीं मानी और कुछ ही देर बाद कविलाशी ने दम तोड़ दिया। आशंका जताया जा रहा है मौत हार्ट अटैक से हुई है।
Post a Comment
Blogger Facebook