Ads (728x90)

आगरा / ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष मुहम्मद इदरीस अली ने कहा आज हमारे लिए बहुत बड़ा खुशी का दिन है बाबरी मस्जिद पर जो फैसला आया है उसका हम दिल से इस्तक़बाल करते है और इंशाल्लाह 2 साल बाद भी फैसला होगा हमारे हक़ में होगा।

बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जो आज अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि आडवाणी, जोशी, उमा भारती समेत 13 पर आपराधिक साजिश का केस चलेगा. उसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जितने भी बाबरी मस्जिद मालमे में नाम है उन्हें अपने सभी पदों से इस्तीफा देना चाहिए कियोकि सबूत के आधार पर उन पर ट्रायल 2 साल तक चलेगा खुद हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा था अगर कोई भी किसी केस के मामले होगा उसे हम किसी सवैधानिक पद पर नही रखेंगे। इस लिए नैतिकता के आधार पर सभी को अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए। खुद प्रधानमंत्री को सब से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांग लेना चाहिए। साथ ही कल्याण सिंह जी को भी नैतिकता के आधार पर अपने आप पद से इस्तीफा देना चाहिए। कियोकि कोर्ट ने इस बात को माना है कि इनके खिलाफ इतने सबूत है उसके आधार पर ट्रायल केस चल सकता है जब कि कल्याण सिंह अभी राज्यपाल बने है उनका कार्यकाल अभी बहुत लम्बा और पूरा ट्रायल 2 साल तक चलेगा। ये जनता के साथ इंसाफ नही होगा जिस पर केस चलने के सबूत है और वह सवैधानिक पद पर रहे । इसको देखते हुए खुद कल्याण सिंह जी को नैतिकता के आधार अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहीए।

Post a Comment

Blogger