अशोक गोयल ब्यूरो रिपोर्टर
कानपुर नगर। 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा एस एन सेन कॉलेज की एनसीसी कैडेटों ने केशलेस भारत अभियान के अंतर्गत डिजिटल पेमेंट के बारे में लोगों को जागरुक किया और बताया कि डिजिटल यानी आपके मोबाइल या कंप्यूटर से ही बैंकिंग से लेकर भुगतान तक की सुविधा यानी आप अपने मोबाइल के जरिए ही सब्जी से लेकर रोजमर्रा की हर जरुरत का सामान खरीद सकते है कैडेट इकरा फातिमा, खुशनुमा फातमा, दीपा गौतम ने बताया कि *99#यह बिना नेट के सुचारु रुप से चलता है।और भीम ऐप और पेटिएम के बारे में लोगों को बताया । प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी ने कहा कि डिजिटल इंडिया का उद्देश डिटेल हो पूरा देश ताकि जुड़ेंगे शहर ग्राम के लोग और सूचना पाना अब होगा सुगम और लोगों को डिजिटल का विस्तार रोजगार के अवसर को लेकर आएगा एवं कागजो का काम भी होगा कम और डिजिटल होगा देश का जन जन।मुख्य रुप से कैप्टन इंदु मिश्रा सूबेदार मेजर प्रतिमा सिंह सूबेदार मनोज कुमार थर्ड ऑफिसर नीतू गॉड जेसीआई प्रतिमा यादव सुमन आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook