Ads (728x90)

प्रतापगढ़: (प्रमोद श्रीवास्तव) बाइक सवार आधा दर्जन दबंगों ने कार सवार युवक को दौड़ाकर पीटा,लाठी डंडे एवं राड से किया हमला,कार में की तोड़फोड़,भीड़ जुटने पर भागे हमलावर,दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में हडकंप, सूचना पर पहुची पुलिस जाँच में जुटी
बताया गया की कुंडा कोतवाली इलाके के मनगढ गाँव निवासी उमेश तिवारी पुत्र इंद्रा नारायण तिवारी गाँव के ही एक डिग्री कालेज में बड़े बाबु के पद पर कार्यरत है,सोमवार की दोपहर जब वो कालेज से घर जा रहे थे तभी अचानक आधा दर्जन से ज्यादा बाइक सवारों ने उनका पीछा किया और कुछ दूर आगे जाकर एच डी एफ सी बैंक मनगढ के पास उनकी कार रोककर लाठी डंडे एवं राड से हमला कर दिया,हमलावरों ने उमेश तिवारी को कार से बाहर घसीटकर ले आये और जमकर मारापीटा जिससे उन्हें गंभीर चोटे आयी, और कार में भी जमकर तोड़फोड़ की तबतक स्थानीय लोगो के जुटने पर हमलावर भाग निकले| दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया,स्थानीय लोगो की सूचना पर पहूची पुलिस जाँच में जुटी,पीड़ित ने घटना की तहरीर कुंडा कोतवाली में दी है

Post a Comment

Blogger