Ads (728x90)

लखीमपुर खीरी / मोहम्मदी खीरी (मोहम्मद रिजवान) इंसानों की जान से हो रहा है खिलवाड़ मिलावटी सरसों का तेल खुलेआम बाजार में बिक रहा है प्रशासन भी  दे रहा है साथ सरसों के तेल का अवैध कारोबार सरसों का तेल खाने से लोगों में हो रही है तरातरा की बीमारियां प्रशासन है मौन मिलावटी सरसों के तेल का हो रहा अवैध कारोबार,
मोहम्मदी खीरी में नकली सरसों तेल का कारोवार, वहाँ पर 60 रूपये प्रीति किलो से लेकर 80 रूपये प्रीति किलो तक सरसो का तेल मिल जाता है, प्रतिदिन कम से कम 10 कुन्टल से लेकर 15 कुन्टल तक का  नकली सरसों का तेल बेचा जाता है, और जिन्दगी से खिलबाड़ किया जाता है,  और खतरनाक केमिकल से ये सरसों का तेल बना कर बेचा जाता है,  तेल के बारे में पूछा तो व्यापारी ने कहा अगर हम इसा तेल न बेचे तो इतना मंहगा तेल सभी नहीं खरीद सकते, इसे में सवाल ये उठता है, की इसे नकली तेल से किसी की सेहत बनेगी, या उसे खाने बाले कितनी बीमारी मोल ले रहे है,  अब देखने बाली बात ये होगी की इसे नकली तेल के व्यापारियो पर प्रशासन् क्या कार्यवाही करता है,

Post a Comment

Blogger