Ads (728x90)

आजमगढ़, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुकगार गांव में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुए विवाद में पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान की पिटाई से नाराज कई गांव के प्रधानों ने समर्थकों के साथ सोमवार की सुबह अजमतगढ़ ब्लाक में ताला जड़ कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया। सभी ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में कई गांव के प्रधान भी शामिल रहे।

चुनुकपार गांव में शनिवार देर रात कुछ लोगों ने ग्राम सभा की भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया था। उस समय ग्राम प्रधान गुलाम रब्बानी ने काम बंद कराने के साथ ही पुलिस को मामले से अवगत कराया था। यहां दो पक्षों में तनाव बढ़ने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। गुलाम रब्बानी का आरोप है कि किसी तरह का विवाद न हो इसलिए उन्होंने पुलिस को ममाले से अवगत कराया था, लेकिन पुलिस ने उन्हीं के साथ मारपीट की। इसकी जानकारी जब क्षेत्र के प्रधानों और ग्राम प्रधान के समर्थकों को हुई तो उनका गुस्सा बढ़ गया। सोमवार को सुबह करीब 10 बजे कई गांव के प्रधान अपने समर्थकों के साथ अजमतगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर गेट में ताला बंद कर दिया। जिसके कारण कोई अधिकारी कर्मचारी अथवा वादकारी ब्लाक में नहीं घुस सका। दोपहर करीब 2 बजे तक प्रधान मौके पर डटे रहे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। प्रधानों का कहना था कि रब्बानी ने पुलिस को सूचना देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रोत्साहित करने के बजाय पिटाई कर दी। जब तक दोषी पुलिस कर्मियों का तबादला नहीं होगा तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे।

इस दौरान प्रधान एकरामुल्लाह, जाबीर, जमशेद, राजेश यादव, दीपक यादव, अरविंद कुमार सिंह, आदि शामिल रहे।

 

 

 

*शराब और मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार*

नोएडा/गौतमबुद्धनगर, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने शराब व मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए हैं।

थाना कासना पुलिस ने अभियान के दौरान मिनायी दास निवासी मथुरा को जिला कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 24 पव्वे अंगे्रजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है। वहीं थाना बिसरख पुलिस ने दुर्गेश कुमार निवासी जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। जिसका एक साथी नीटू नाई निवासी रोजा जलालपुर मौके से भागने में कामयाब हुआ। दुर्गेश के कमरे से 40 पव्वे शराब बरामद हुई है। जबकि मौके पर नीटू 240 गोली अलफरसैफ छोड़कर भाग निकला। वहीं थाना बिसरख पुलिस ने सचिन निवासी चिपियाना बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से नशे की 200 गोली, अलफररैफ बरामद हुई है। थाना नाॅलेज पार्क पुलिस ने 140 ग्राम गांजा के साथ जहांवीर निवासी 17 जिला हरदोई को पकड़ा है।

 

 

*कन्नौज में टूटी पटरी से गुजर र्गइं दो ट्रेने, बड़ा हादसा टला*

कन्नौज, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले स्थित सरायमीरा क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक टूट मिला हैं। बताया जा रहा है कि इसी टूटे ट्रैक से दो ट्रेने गुजरी है। मामले की जानकारी होने पर रेलवे विभाग व जीआरपी आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहंुच गए हैं।

बताया जा रहा है कि कुछ लोग रेलवे लाइन के किनारे कूड़ा बिन रहे थे। तभी उनकी नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो वह इसकी जानकारी नजदीक के स्टेशन मास्टर को दी। पटरी टूटी होने की खबर मिलते ही प्रशासन उल्टे पांव खड़ा हो गया और रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहंुचे। बताया जा रहा है कि इससें पहले इस टूटे पटरी से एक सुपरफास्ट और मालगाड़ी गुजर चुकी है, लेकिन गाड़िया सभी धीमी गति होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ हैं। अब रेलवे विभाग इस बात का पता लगा रही है कि यह रेलवे पटरी टूटी कैसे हैं, क्या कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं। कुछ लोगों ने तो इसे आंतकी साजिश का भी होना बताया हैं। लेकिन जीआरपी और आरपीएफ अपनी जांच की बात कह रहे हैं। फिलहाल रेलकर्मियों ने टूटे ट्रैक की मरम्मत करवा दी हैं।

 

*पत्नी से झगड़कर युवक ने नदी में कूदा, मौत*

सुलतानपुर, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक युवक ने पत्नी से झगड़कर नदी में कूदकर जान दे दी। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को निकाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लम्भुआ थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी बांके लाल मिश्र के बेटे अरविन्द की शादी सात साल पूर्व पूजा संग हुई थी। परिजनों के अनुसार शादी के बाद शुरुआती दौर में पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। दम्पति की पांच साल की बेटी परी भी हैं। कुछ दिन बाद ही घरेलू कलह के चलते आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना शुरु हो गया। कई बार मामला थाने तक भी पहंुचा, लेकिन दोनों परिवार की आपसी बातचीत से हल हो गया। रविवार की रात्रि खाना-पीना खाने के दौरान एक बार फिर किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी से झगड़कर पति कही चला गया और सोमवार की सुबह तक घर नहीं लौटा। उसके न आने पर घरवालों ने खोजबीन शुरु कर दी। सुबह लोटिया गांव के समीप श नदी में मिला। घटना की जानकारी पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की और घटना की जानकारी परिवार को दी। घटनास्थल पर पहंुचे परिजनों ने शव को देखकर रोना-पीटना मच गया। घरवालों ने बेटे का मौत का आरोप बहू पर लगााया है। वहीं सीओ लम्भुआ नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा।

 

 

*आग का गोला बनी चलती कार, बाल-बाल बचा चालक*

नोएडा/गौतमबुद्धनगर, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एफएनजी कट के पास सोमवार ऊबर कैब की चलती कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एक्सप्रेस-वे पर लगी आग के चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

दमकल अधिकारी फेस-दो संजीव यादव ने बताया कि ऊबर कैब का चालक दिनेश ग्रेटर नोएडा के परी चैक से अपनी कैब लेकर एक्सप्रेस-वे के रास्ते नोएडा आ रहा था। 11.15 बजे के करीब सेक्टर-168 के एफएनजी कट पर कैब में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी।

 

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि जब कार में आग लगी तो चालक कार से उतरकर बाहर निकल गया था। उन्होंने बताया कि कार पूरी तरह से जल गयी है। एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में लगी आग की वजह से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

 

*ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार युवक की मौत*

शाहजहांपुर,10 अप्रैल (नकुल बालियान)। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र मंे ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लखीमपुर जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के पटियासन गांव निवासी नाजिम (18) पुत्र शाहिद खुटार मेंएक भट्टे पर मजदूरी करता था। सोमवार सुबह लगभग 5 बजे नाजिम रोड किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इससे नाजिम ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर जा गिरा और ट्रक से कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के विरुद्ध विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी।

 

 

*किशोर की तालाब में डूबकर मौत*

फतेहपुर, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 14 वर्षीय बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

जानकारी के अनुसार, रसूलपुर पधारा निवासी सुरेश का पुत्र नितिन उर्फ छोटू अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गया था। नहाते समय पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई। आनन-फानन ग्रामीणों ने उसका शव निकला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

 

 

*विक्टोरिया पार्क अग्निकांड की 11वीं बरसी: भूले नहीं भूलता 10 अप्रैल का वह खौफनाक मंजर*

मेरठ, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। विक्टोरिया पार्क के भीषण अगिनकांड की घटना को सोमवार को 11 साल पूरे हो गए। यह खौफनाक घटना का मंजर आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। अग्निकांड की 11वीें बरसी पर विक्टोरिया पार्क स्थित श्रृद्धांजलि पार्क में मेरठ विक्टोरिया पार्क अग्निकांड आहत कल्याण समिति की ओर से हवन व श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महापौर हरिकांत अहलूवालिया समेत कई संस्था के सदस्यों ने मृतकों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रृद्धांजलि दी। 10 अप्रैल 2006 को विक्टोरिया पार्क में आयोजित कंज्यूमर मेले में भीषण आग लग गई थी। जिसमें 65 लोग मौत के आगोश में असमय समा गए थे। इसके अलावा लगभग 160 लोग गंभीर घायल की अवस्था में थे। हादसे के वक्त डीएम रामकृष्ण और श्रीचंद दुबे एडीएम सिटी चार्ज पर थे। इस केस में आरोपी आयोजक लखन तोमर, असित गुप्ता व सिद्धार्थ मनोहर घटना के बाद जेल गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश मिलने के बाद वह तीनों छूट गए। आरोपी ठेकेदार नरेश कुमार गर्ग का नाम भी मुकदमे में शामिल है। इसके अलावा तत्कालीन डीएम रामकृष्ण, एडीएम श्रीचंद दुबे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरूण कुमार चतुर्वेदी, एसपी सिटी शिवशंकर यादव, जेई विनय कुमार अग्रवाल, एक्सईएन एके वार्ष्णेय, डिप्टी कमिश्नर ट्रेड टैक्स महेश नारायण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी रमेश चंद्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी केके त्यागी, फायर अफसर नरेश कुमार त्यागी आदि अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में बडी मुश्किलों के बाद केस दर्ज किया गया था। आज विक्टोरिया पार्क अग्निकांड आहत कल्याण समिति के सचिव संजय गुप्ता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले में सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तारीख लगी है।

 

 

 

*राज्य सूचना आयुक्त करेंगे 300 लम्बित अपीलों की सुनवाई*

मेरठ, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त 18 से लेकर 20 अप्रैल तक मेरठ कमिश्नरी में मेरठ मंडल से संबंधित सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लम्बित 300 अपीलों की सुनवाई करेंगे। इसके लिए अपर आयुक्त आरएन धामा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

अपर आयुक्त व नोडल अधिकारी आरएन धामा ने बताया कि राज्य सूचना आयुक्त राजकेश्वर सिंह द्वारा पूर्व में जनपद आगमन पर आयोग मे लम्बित प्रकरणों की सुनवाई जनपद में करने की बात कही गयी ताकि जहां एक ओर आयोग में लम्बित प्रकरणों की सुनवाई व निस्तारण किया जा सके और दूसरी ओर अपीलकर्ता और सम्बंधित विभाग के जनसूचना अधिकारियों को जनपद मे ही अपीलों का निस्तारण कराया जा सके और उन्हें लखनऊ का दौरा न करना पडें। राज्य सूचना आयुक्त राजकेश्वर सिंह 18 से लेकर 20 अप्रैल को जनपद में मेरठ कमिश्नरी सभागार में मेरठ मंडल से संबंधित सूचना अधिकार अधिनियम के तहत 300 अपीलों की सुनवाई करेंगे। सूनवाई करेंगे। अपर आयुक्त ने सभी विभागों के जन सूचना अधिकारियों को पत्र भेजकर अपने विभागों की लंबित अपीलों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

*नगर निगम कार्यकारिणी में काम आई महापौर की चेतावनी*

मेरठ, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। महापौर द्वारा राष्ट्र गीत के अपमान को लेकर विरोधियों को दी गई चेतावनी का असर सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में देखने को मिला। वंदे मातरम का विरोध करने वाले तीनों कार्यकारिणी सदस्य मुस्लिम पार्षद राष्ट्र गीत के समाप्त होने के बाद सदन में पहुंचे। महापौर ने तीखे तेवर दिखाते हुए भविष्य में कभी भी सदन या सड़क पर राष्ट्र गीत का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

पिछले दिनों टाउन हॉल में आयोजित नगर निगम की बोर्ड बैठक में कुछ मुस्लिम पार्षदों ने हमेशा की तरह वंदे मातरम शुरू होते ही सदन से वॉक आउट कर दिया। जिस पर हंगामा करते हुए भाजपा पार्षदों ने राष्ट्र गीत का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने भी वंदेमातरम के दौरान विरोध करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। जिसके बाद यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गूंजा था। महापौर ने इस मामले में विधिक राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही थी। सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार नगरायुक्त देवेन्द्र सिंह कुशवाहा और अन्य अधिकारी समय से टाउन हॉल पहुंच गए। विक्टोरिया पार्क कांड मृतकों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के कारण महापौर हरिकांत अहलूवालिया आधे घंटा देरी से बैठक में पहुंचे। इसके बावजूद उन्होंने लगभग 45 मिनट सभी पार्षदों के आने की प्रतीक्षा की। कार्यकारिणी के नौ भाजपा और समर्थक सदस्य पार्षद अशोक प्रधान, सहंसरपाल, रश्मि तेवतिया, आशु रस्तौगी, दिनेश चैधरी, रेनु गुप्ता, राकेश शर्मा, हरीश और तहसीन अंसारी समय पर मौजूद रहे। लेकिन वंदे मातरम के विरोधी तीन कार्यकारिणी सदस्य पार्षद काफी प्रतीक्षा के बाद भी नहीं पहुंचे, जिसके बाद वंदे मातरम का गान हुआ। वंदे मातरम की समाप्ति होते ही पार्षद शाहिद अब्बासी, आरिफ अंसारी और आदिल सदन में पहुंच गए। जिसके बाद विक्टोरिया पार्क अग्निकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और बैठक की शुरूआत हुई।

सपा पार्षद ने की उपाध्यक्ष पद पर चुनाव की मांग

कार्यकारिणी की बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष का चुनाव होना था, जिस पर पहले से ही पार्षद रेनु गुप्ता के नाम सभी लोग सहमति बना चुके थे। जैसे की इस संबध में घोषणा की गई तो सपा पार्षद शाहिद अब्बासी ने उपाध्यक्ष पद पर चुनाव की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। जिसके बाद नगरायुक्त देवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने उनकी मांग को जायज बताते हुए दिनेश यादव को चुनाव अधिकारी नियुक्त करते हुए आज ही चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी।

‘सड़क या सदन कहीं नहीं सहेंगे राष्ट्रगीत का अपमान’

महापौर हरिकांत अहलुवालिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सदन में राष्ट्रगीत का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी थी। जिसका सीधा असर कार्यकारिणी की बैठक में देखने को मिला और राष्ट्रगीत के विरोधी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। उन्होंने साफ कहा कि भारतीय संविधान में राष्ट्रगीत को राष्ट्रगान के समान ही सम्मान का दर्जा दिया गया है, चाहे सदन हो सड़क राष्ट्रगीत का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

 

*आरटीओ के दलालों पर प्रशासन का छापा, दर्जनों दलाल पकड़े*

मेरठ, 10 अप्रैल (नकुल बालियान)। संभागीय परिवहन कार्यालय में वर्षों से कायम दलालराज का तिलिस्म तोड़ने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी समीर वर्मा के निर्देश पर एडीएम सिटी आरटीओ के दलालों पर कहर बनकर टूट पड़े। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की फौज के साथ एडीएम जब आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो दलालों के साथ-साथ कर्मचारियों और अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मौके से विभिन्न विभागों में खड़े एक दर्जन से अधिक दलालों को हिरासत में लेते हुए उनके कागजात जब्त कर लिए।

एडीएम सिटी मुकेश चंद्र के सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसरों और कई थानों की फोर्स के साथ आरटीओ कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों की टीम को देखते ही आरटीओ कार्यालय के विभिन्न विभागों की खिड़कियों पर खड़े दलालों में भगदड़ मच गई। वहीं उनके काम कर रहे कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने दलालों को दौड़ाते हुए कई दलालों को दबोच लिया। दलालों के कब्जे से नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, लाइसेंस के नवीनीकरण, फिटनेस, टैक्स और अन्य कार्यों के फार्म जब्त किए गए। आरटीओ ममता शर्मा के साथ पूरे कार्यालय का निरीक्षण करते हुए एडीएम सिटी ने आरटीओ के कर्मचारियों को दलालों से दूर रहने की ताकीद की। उन्होंने चेताया कि पब्लिक के काम कर्मचारी खुद करें, यदि किसी कर्मचारी की शिकायत मिलती है या किसी कर्मचारी द्वारा आरटीओ में काम कराने आए लोगों को दलालों के पास जाने की सलाह देने की सूचना मिली तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मौके से हिरासत में लिए गए दलालों को नौचंदी थाने भेजा गया, जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। डीएम समीर वर्मा का कहना है कि आरटीओ के दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

NKB News Network
7351697119

Post a Comment

Blogger