Ads (728x90)

शिवम् गुप्ता ब्यूरो रिपोर्टर हिंदुस्तान की आबाज कन्नौज

कन्नौज

थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड का खुलासा"

अवगत कराना है दिनांक 26/27.03.2017 की रात्रि कन्हैया पुत्र दिनेश व सीमांजली पुत्री बलवीर की हत्या कर उनके शव थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के मलिकपुर मे रेल की पटरी के पास डाल दिये थे जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुचे तथा इसके संबंध मे थाना गुरसहायगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया!
पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्वाट टीम प्रभारी श्री पप्पू सिंह व थाना गुरसहायगंज प्रभारी श्री अमर पाल सिंह के नेरतत्त्व मे दो टीमें गठित की!
दोनों टीमें पतारसी व सुरागरसी मे मामूर थे कि तभी मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 26/27.03.17 की रात्रि को मलिकपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई हत्या के अभियुक्तगण मलिकपुर के पास खड़े है जिस पर दोनी टीमो द्वारा तत्परता के साथ मुखविर द्वारा बताए गए स्थान को घेर कर अभियुक्तगण 1 भूरा उर्फ शिवराज 2 राजू पुत्र हंसराम नि0 सिंहपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशा देहि पर हत्या मे प्रयुक्त 01 अदद सब्बल भी बरामद किया गया!
अपर पुलिस अधीक्षक श्री वंशराज सिंह  द्वारा मीडिया को  बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु 5000 से पुरस्कृत किया है!

Post a Comment

Blogger