आगरा, न अनपढ़ कोई हो कहना यही है बापू का सपना यही है, कविता के साथ उमरी पब्लिक स्कूल में डॉ इज़हार अहमद खान उमरी पुण्य तिथि पर काव्य दिवस का आयोजन किया गया, प्रोग्राम का शुभारम्भ प्रबंधक अज़हर उमरी द्वारा स्कूल संस्थापक डॉ इज़हार अहमद खान उमरी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया, प्रोग्राम में मुख्य अतिथि शबाना खण्डेलवाल ने छात्र छात्राओं के द्वारा किये गए, कविता पाठ की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल एक ऐसा सस्थान है जहाँ पर एक बच्चे को सम्पूर्ण इंसान बनाया जाता है, आज बच्चों में कविता पाठ की जगह फ़िल्मी गानों ने ले ली है, इन गानों से समाज को अच्छा सन्देश नहीं मिल रहे है, बच्चों में ज्ञानवर्धक कविता का आभाव होता जा रहा है, मलिन बस्ती में संचालित स्कूल में बच्चो के कविता पाठ को सुन कर इस बात का अहसास हो रहा है कि प्रतिभा कही भी हो सकती है, इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं को आइस क्रीम का वितरण किया गया, इस मौके पर संध्या बाथम, नेहा सविता, शोभना कश्यप, उपासना कश्यप, अर्पिता, सिया कुञ्ज, मौजूद रही, प्रोग्राम का सञ्चालन दानिश उमरी ने किया, व्यवस्था सुहैल उमरी ने संभाली,
Post a Comment
Blogger Facebook