Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी)करोड़ों की आस्था नगरी विंध्याचल में व्याप्त दुश्वारियां आखिर कब थमेगी इसे लेकर जहां क्षेत्र के बुद्धजीवय वर्ग चिंतित नजर आ रहा है वहीं दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु भी सोंचने को विवश है। विंध्याचल में साफ-सफाई के लिए दर्जनों की संख्या में लोगों को तैनात किया गया है पर गंगाघाट से लेकर मंदिर की ओर जाने वाली गलियों की हकीकत क्या हैं इसे भ्रमण कर आंका जा सकता है। आस्थाधाम विंध्याचल की ओर जाने वाले मुख्य मार्गो में सुमार रेहड़ा पुल के पास बीते दिनों नाली जाम होने के कारण गंदा पानी सड़को पर बह रहा है। कई बार सम्बधित विभाग को सूचना देने के बावजूद जब विभाग ने इस ओर मुड़कर न देखा तो स्थानीय निवासी गोविंद प्रसाद अपने भाई व पिता के सहारे मिल कर किसी तरह से इस समस्या से निजात दिलाया। सड़को पर फैले गंदे पानी के कारण कई मीटर लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया। सबसे बुराहाल तब देखा गया जब यही पानी रेहड़ा पुल के नीचे जमा हो गया। पैदल चलने वाले राहगीर पुल के नीचे से न गुजर जान हथेली पर ले रेलवे टैªक पार करते दिखे। यही हकीकत दूधनाथ तिराहे का देखा जा रहा है। यहां नाली जाम होेने के कारण सड़क पर फैले पानी के चलते राहगीरों के साथ ही श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Blogger