Ads (728x90)

मीरजापुर। शुक्रवार के दिन जनपद के अलग अलग तीन थाना क्षेत्रों से जहरीला पदार्थ खाकर एक युवती सहित तीन लोगो को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उनके परिजनो द्वारा जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के पाण्डेयपुर निवासी 25 वर्षीय सुमारू पुत्र कल्लू ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम बसकोप कनोखर निवासी पुष्पा देवी पत्नी लौकुश दुबे जो अपने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर खबर पाकर उसके मामा ने इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। इसी प्रकार थाना कोतवाली विन्ध्याचल क्षेत्र के वैसपुर में विजय कुमार 18 पुत्र हजारे लाल ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। इस बात की जानकारी जब घर के परिजनो को लगी तो गांव से 1 किलोमीटर दूर जहां पर वह बेहोसी की हालत में पड़ा था उसे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपरोक्त तीनो मरीजो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर बताई गयी हैै।

Post a Comment

Blogger