पहाड़ियों का चक्रमण करते चैकी प्रभारी शेरवां।
- रखी पहाड़ियों पर नजर
मीरजापुर(आशीष कुमार तिवारी)चैकी क्षेत्र में स्थित पहाड़ियों पर किसी प्रकार का खनन न होने पाये सजगता बरतते हुए चैकी प्रभारी शेरवां विजय प्रकाश मयदलबल के साथ रविवार को जहां पहाड़ियों का चक्रमण किया वही नक्सल प्रभावित क्षे नन्दपुर, चकलठिया, लोहराजपुर, भोकरौंध की पहाड़ियों पर काम्बिंग की। इस दौरान चैकी प्रभारी आसपास के ग्रामीणों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पहाड़ियों पर किसी प्रकार का कोई अवैध खनन नहीं किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध खनन करता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाइ किये जायेंगे। हुए काम्बिंग के दौरान पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान मौजूद रहे। चिलचिलाती धूप में भारी संख्या में पहाड़ियों पर पुलिस के जवानो को देख एक बारगी ग्रामीण सहम से गये।
Post a Comment
Blogger Facebook