Ads (728x90)

अशोक गोयल ब्यूरो रिपोर्टर हिंदुस्तान की आबाज कानपुर नगर

भगवान परशुराम सर्व कल्याण सेवा समिति के तत्वधान में अजय शर्मा की अध्यक्षता एक पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अजय शर्मा ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्म उत्सव की अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष छटवा आयोजन परसराम वाटिका आर्य नगर में मनाया जाएगा जिसमें प्रातः 12:00 बजे से पूर्व वर्षों की बाकी इस वर्ष भी परसराम जी की प्रतिमा का अभिषेक आचार्य ओंकार शास्त्री आचार्य उम्मीद अत्याचारी प्रमोद तिवारी आचार्य अवधेश द्विवेदी आचार्य नरेंद्र शास्त्री के सौजन्य से होगा जिसमे यजमान की अपूर्व शुक्ला होंगे भोग आरती के उपरांत प्रसाद भोजन प्रारंभ हो जाएगा जो कि भगवान परशुराम की इच्छा तक चलेगा श्री के के त्रिवेदी सुरेश प्रसाद अवस्थी मुन्ना लाल त्रिपाठी आलू तिवारी के सौजन्य से परिवार परिचय प्रारंभ होगा संजय त्रिवेदी ने बताया कि सभी मठ मंदिर के पुर्जे महान तथा दांडी संयासी तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी कार्यक्रम में पधार रहे हैं जिनको अनूप द्विवेदी एडवोकेट द्वारा सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक अजय शर्मा सह-संयोजक सुखदेव शुक्ला ने बताया कि शाम 6:00 बजे विभिन्न विद्यालयों के विदाई ब्राहमण समाज के बच्चों को डामर सेवा समिति गांधी द्वारा मुद्राएं व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।पत्रकार वार्ता में मुख्य रुप से अजय शर्मा अनूप दुबदीे, शेष नारायण त्रिवेदी, रकेश शर्मा,व श्याम जी त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

Blogger