Ads (728x90)



कानपुर नगर ( अशोक गोयल ब्यूरो रिपोर्टर ) उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश की योगी
सरकार जहां जनता के हितों में दिन प्रतिदिन कोई न कोई निर्णय ले रही है।जिसमें किसानों की कर्जा माफ करने का भी निर्णय है लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ताकत और पुलिस के दम पर गरीब किसान का शोषण करने से भी पीछे नहीं हटते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान थाना सचेण्डी की समस्या की समस्या के रूप में आई । कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पीड़ित किसान रामपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना सचेण्डी के अंतर्गत रामपाल का खेत आता है जिसमें किसान रामपाल ने फसल गेहूं की बुवाई की थी जो पक कर फसल तैयार हो गई है गांव के ही एक व्यक्ति दयाराम दबंग और पूंजीपति है उन्होंने पुलिस थाने के सहयोग से पीड़ित की फसल को जबरन कटवा रहे है।पीड़ित किसान रामपाल ने 100 नंबर और क्षेत्रीय पुलिस से भी शिकायत की पर कार्यवाही के नाम पर स्थिति जस की तस है।रामपाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर दयाराम उसकी पूरी फसल कटवा लेता है तो तो उसके और उसके परिवार के भूखों मरने की नौबत आ जाएगी।पीड़ित रामपाल ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसको दबंग दयाराम के अत्याचारों से उसको मुक्ति दिलाई जाए​ और उसकी फसल को कटने से रोका जाए।

Post a Comment

Blogger