सम्भल (रामौतार शर्मा)धनारी के गांव रोरा दीप ,मढावली, लालपुर के बीच झील के बीचो-बीच जंगल में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । बताया जा रहा है कि घास छीलने गये ग्रामीणों को झील के किनारे एक शव मिला जिसमें से बदबू आ रही थी । शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी । मौजूदा ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त सत्यवीर पुत्र उदयवीर निवासी लहरा रात्तू थाना रजपुरा के रूप में की। बताया जा रहा है कि गुरुवार के दिन सत्यवीर अपनी पत्नी बेगमवती को बुलाने ससुराल लालपुर आया हुआ था । जहां ससुराल वालों ने पत्नी को उसके साथ भेजने से इंकार कर दिया । और सोमवार को आने की बात कह दी । सत्यवीर लालपुर गांव में ही सूखी पत्नी सतवीर के घर जा पहुंचा । जहां पर उसकी कोई रिश्तेदारी बतायी जा रही है । और वहीं पर उसने खाना खाया । और खाना खाने के बाद वहां से चला गया । उसके बाद बह ना तो अपने घर पहुंचा और ना ही ससुराल वापस पहुंचा । दो दिन बाद देर शाम उसका शव लालपुर के जंगल में मिला । परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या पत्नी और ससुर ने अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर की है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में म्रतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
Post a Comment
Blogger Facebook