Ads (728x90)


कानपुर नगर   ( अशोक गोयल ब्यूरो रिपोर्टर ) शताब्दी ट्रैवेल्स फर्म के 9 ठिकानों पर आयकर टीम का छापा,कर अपवंचना की सूचना पर आयकर विभाग का छापा,कार्यालय,डिपो,आवास समेत 9 ठिकानों पर चल रही छापेमारी,शताब्दी ट्रैवेल्स फर्म के प्रोपराइटर हैं
BJP नेता लालू गंगवानी,यूपी और मध्य प्रदेश में हैं शाताब्दी ट्रैवेल्स के ऑफिस,फजलगंज,कैनाल रोड,काकादेव समेत कई जगह छापेमारी,RTO इंफोर्समेंट सुनीता वर्मा के घर भी पहुंची आयकर टीम,ज्वाइंट कमिश्नर मनोज वर्मा से भी टीम कर रही पूछताछ,सुनीता वर्मा के पति हैं ज्वाइंट कमिश्नर मनोज

Post a Comment

Blogger