Ads (728x90)

समालखा ( धर्मवीर शर्मा) मिसन ओलंपिक ओपनिंग कैंप 17 में हरियाणा के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता सोलन शिमला में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । इस अवसर पर टीम के कप्तान मुकेश शर्मा पावटी , नितिन गाहल्याण , अमन , जोगिंदर , पूनित , गौरव ,आदि बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भागीदारी करते हुए पानीपत जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों में और परिवार के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए उनको जीप में बैठाकर ढोल के साथ प्रदर्शन करते हुए सम्मानित किया । इस अवसर पर धर्मवीर शर्मा ,रामफल , रणधीर , महेंद्र सिंह ,राजेश पंच , रोहित शर्मा , राहुल सुदेश शर्मा , अनिश व बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।सभी लोगों ने भविष्य में उनके सुखद भविष्य एवं कामयाबी की कामना करते हुए उनको आशीर्वाद दिया

Post a Comment

Blogger