कानपुर नगर (अशोक गोयल ) शासन के निर्देशों के अनुरूप मंडल के सभी जिलों को 15 जून तक सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त होना हैं इसके साथ ही संबंधित विभागों के अभियन्ता यह सुनिश्चित करेंगे की उनकी गुणवत्ता बहुत अच्छी हो क्यों कि यह कार्य संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी पर होगा न कि किसी ठेकेदार पर छोड़े |15 जून के बाद मरम्मत की गयी सड़कों की गुणवत्ता की भी जांच होगी और यदि इस कार्य में कोई अभियंता दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही भी होगी | उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो ० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डल को गढ्ढा मुक्त कराने के संबंध में बैठक में विभागों के अभियंता को दिये | बैठक में उपस्थित नगर निगम की 131 सड़कों पर गढ्ढा करने पर मुख्य अभियंता नगर निगम ने बताया कि सड़कों के गढ्ढे चिन्हित कर लिये गये है तथा शीघ्र ही गढ्ढे भरने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा | बैठक में उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि तीनभागो में सड़कों लिया गया है जिसमें 25 किलो मीटर सड़को का नवीनीकरण किया जायेगा , विशेष मरम्मत जिसमें 21 . 5 किलो मीटर सड़क की मरम्मत किया जाएगा तथा पैच वर्क 199 किलों मीटर सड़को का किया जायेगा
जिसमे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की योजना तैयार कर ली गई है और शीघ्र ही दोनों क्षेत्रो की सड़को की मरम्मत का कार्य शुरू कर15 जून से पहले पूरा करा लिया जायेगा| केडीए के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि उनकी 5 सड़को में लगभग 25 किलो मीटर सड़कों की मरम्मत होनी है और यह मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा |
आवास विकास के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि कानपुर नगर में उनकी कुल 24 सड़के है 2 सड़कों के टेण्डर भी हो चुके है अभी तक 400 गढ्ढे चिन्हित किये गये जिसमें 205 गढ्ढे शेष बचे है यह कार्य भी 15 दिनों में पूरा हो जायेगा |
बैठक में लोक निर्माण विभाग से आर ० के ० सिंह , नगर निगम स मुख्य अभियंता , आवास विकास के अभियंता तथा केडीए के अभियंता उपस्थित थे |
जिसमे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की योजना तैयार कर ली गई है और शीघ्र ही दोनों क्षेत्रो की सड़को की मरम्मत का कार्य शुरू कर15 जून से पहले पूरा करा लिया जायेगा| केडीए के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि उनकी 5 सड़को में लगभग 25 किलो मीटर सड़कों की मरम्मत होनी है और यह मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा |
आवास विकास के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि कानपुर नगर में उनकी कुल 24 सड़के है 2 सड़कों के टेण्डर भी हो चुके है अभी तक 400 गढ्ढे चिन्हित किये गये जिसमें 205 गढ्ढे शेष बचे है यह कार्य भी 15 दिनों में पूरा हो जायेगा |
बैठक में लोक निर्माण विभाग से आर ० के ० सिंह , नगर निगम स मुख्य अभियंता , आवास विकास के अभियंता तथा केडीए के अभियंता उपस्थित थे |
Post a Comment
Blogger Facebook