वीरार: (आर आर सिंह) जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में नेशनल हाईवे से करीब 500 मीटर के दायरे में शराब बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है ।वहीँ कुछ शराब व्यापार से जुड़े लोगों को ये आदेश भारी पड़ता नजर आ रहा है।क्योंकि विरार पुलिस ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर शिरसार नाके पर शिवानी होटल के करीब गोडाउन से 60 बॉक्स शराब जब्त कीया है। जो बेचने के लिए लाई गयी थी।विरार पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर यूनिस शेख और इतर पुलिस अधिकारियों ने इस बड़ी खेप को जब्त कर ,आरोपी कुमार गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook