Ads (728x90)

प्रतापगढ (प्रमोद श्रीवास्तव)    प्रदेश के ग्राम्य विकास व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वह इमरजेन्सी वार्ड के अलावा पुरूष व महिला वार्डो का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में गन्दगी विशेष रूप से वेडो की स्थिति मानक के अनुरूप न पाये जाने, शौचालयों आदि की पर्याप्त सफाई न होने, प्राइवेट वार्ड के ऊपर लगी पानी की टंकी की स्थिति ठीक न पाये जाने पर डा0 सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से व्यवस्थाओं के सुधार का निर्देश दिया और कहा कि यह उनका प्रथम निरीक्षण था इसलिये वह समय दे रहे है कि सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द कर दी जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि आक्सीजन, पैथालॉजी, रेडियोलॉजी और विशिष्ट चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि जब वह इसके बाद यहां आयेगे तो सुधार हेतु दिये गये उनके निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन सुनिश्चित दिखे। चिकित्सालय के निरीक्षण और इसके बाद चिकित्साधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये डा0 सिंह ने कहा कि चिकित्सको को जनता के विश्वास पर खरा उतरना होगा। उन्होने यह भी कहा है कि वह स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराते हुये स्वस्थ करेगें किन्तु उनकी अपेक्षा रहेगी कि चिकित्सक लोग बीमारों को स्वस्थ करें। दो दिनी जनपद के भ्रमण में डा0 सिंह ने लालगंज व शीतलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।
आज के जिला चिकित्सालय के दौरे के समय चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री के साथ जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र के विधायक श्री हरेन्द्र सिंह, रानीगंज के विधायक श्री अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, भाजपा के जिला अध्यक्ष  ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger