-बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे संदिग्ध, आतंकवादियों से जुड़े हो सकते हैं तार
कन्नौज ( शिवम् गुप्ता ब्यूरो रिपोर्टर ) कन्नौज पुलिस को बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को कोतवाली प्रभारी अजयराज वर्मा पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक इण्डिगो सवार गाड़ी को पुलिस ने रोका। पुलिस को देख गाड़ी सवार युवक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को दबोच लिया। पुलिस को गाड़ी में एक रिवाॅल्वर, दो तमंचा, 70 कारतूस बम बरामद हुए। पूंछताछ करने पर युवकों ने अपने नाम मो0 शोएब पुत्र दिलशाद निवासी मो0 अजयपाल, अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल कलाम , रज्जाक अली पुत्र मो0 कलीम निवासी सैयद बजरिया, आशिक वारसी पुत्र मो0 सलीम निवासी मोहल्ला अजयपाल थाना कन्नौज बताया। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपियांे को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही थी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने इस सम्बन्ध में बताया कि संदिग्ध युवकों से पूंछताछ की जा रही है, आशंका है कि चारों संदिग्ध किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। वहीं शहर में संदिग्धों की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई है।
Post a Comment
Blogger Facebook