पुलिस ने टोलनाके सीसी टीवी के आधार पर पकडे आरोपी
वसई (आर आर सिह )मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर ६८ लाख की सुपारी से भरा ट्रक 9 मार्च को हाइजेक किया गया था। इस मामले में पालघर जिले के वसई वालीव पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ६० लाख की सुपारी बरामद कर लिया है। लेकिन पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।और इनके ५ साथी अभी भी फरार है ।ये दोनों इरफ़ान खान और राकेश सिंह है। यह दोनों आरोपियो के शातिर दिमाग की वजह से वालीव पुलिस अचम्भ है । पुलिस की माने तो ये दोनों के ऊपर मुंबई ठाणे पालघर में १५ से २० लुट पाट के मामले दर्ज है। यह वही ट्रक है जो सुपारी से भरा हुआ है ।जिसे इन दोनों आरोपियो ने अपने साथीयो के साथ मिलकर हाइजेक किया था ।पुलिस की माने तो ये बड़े शातिर लुटेरे है। इनका काम ही है ट्रक को हाईजेक करना चाहे ओ सुपारी, हो या कपडा ,लोहा कुछ भी लेकिन पुलिस के छानबीन से एक मोबाइल के जरिये पुलिस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से इन दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।
वसई (आर आर सिह )मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर ६८ लाख की सुपारी से भरा ट्रक 9 मार्च को हाइजेक किया गया था। इस मामले में पालघर जिले के वसई वालीव पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ६० लाख की सुपारी बरामद कर लिया है। लेकिन पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।और इनके ५ साथी अभी भी फरार है ।ये दोनों इरफ़ान खान और राकेश सिंह है। यह दोनों आरोपियो के शातिर दिमाग की वजह से वालीव पुलिस अचम्भ है । पुलिस की माने तो ये दोनों के ऊपर मुंबई ठाणे पालघर में १५ से २० लुट पाट के मामले दर्ज है। यह वही ट्रक है जो सुपारी से भरा हुआ है ।जिसे इन दोनों आरोपियो ने अपने साथीयो के साथ मिलकर हाइजेक किया था ।पुलिस की माने तो ये बड़े शातिर लुटेरे है। इनका काम ही है ट्रक को हाईजेक करना चाहे ओ सुपारी, हो या कपडा ,लोहा कुछ भी लेकिन पुलिस के छानबीन से एक मोबाइल के जरिये पुलिस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से इन दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook