नालासोपारा :{आर आर सिंह } नालासोपारा पच्छिम में ताटे हॉस्पिटल की डॉ रक्षा ताटे बच्चों की स्पेस्लिस्ट डॉक्टर है ।ये छोटे बच्चों में ज्यादा हो रही बीमारियों को देखते हुये ।बच्चे को किस तरह से देख रेख किया जायेगा तो बच्चों को बीमार होने से बचाया जायेगा ।इस विषय में डॉ ताटे अपने 25 साल की प्रैक्टिस में ज्यादा करके यह देखती आ रही है । कि बच्चो में ज्यादा करके समस्या यह होती है कि बच्चों को कड़क संडास होना,बच्चो को भूख नही लगना , नवजात शिशु को क्या आहार देना इत्यादि । इस तरह की समस्याओं से किस तरह छुटकारा पाया जा सकता है ।इस सेमिनार में बच्चे के अभिभावक (माता पिता) को जानकारी दिया जायेगा की किस तरह से बच्चों की देखभाल और बच्चों को किस तरह का आहार देने से उनका मानशिक विकाश के साथ साथ शारीरिक विकास होगा ।उसके ही साथ ही साथ बच्चों की सेहत के बारे में भी इस सेमिनार में बताया जायेगा। यह सेमिनार ताटे हॉस्पिटल को 25 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में रखा गया है ।यह सेमिनार अलायन्स हॉस्पिटल के सेमिनार हाल में 19 मार्च रविवार के दिन सुबह 9 45 बजे से लेकर 11 बजे तक रखा गया है ।यह फ्री फ्री सेमिनार है । अभिभावकों से अनुरोध है कि इस सेमिनार में आकर इसका फायदा उठाये
Post a Comment
Blogger Facebook