वसई ( आर. के. तिवारी )रेलवे प्रशासन का यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा उपनगरीय स्टेशनों पर ग्रुप वाले गुंडों ने हवा-हवाई कर दिया। जिससे विरार लोकल में एक बार फिर ग्रुप वालों की दादागिरी देखने को मिली। इस बार लोकल में सवार इन तत्वों ने मीरा रोड स्टेशन पर एक यात्री को ट्रेन में चढऩे से रोक दिया। इस दौरान पीि9डत यात्री ने इस हरकत का पूरा वीडियो बना डाला। वसई जीआरपी को यह वीडियो सौंपे जाने के बाद जीआरपी ने ग्रुप में शामिल एक युवक को गिरफ्तार भी किया। तथा उसे 10 हजार रुपये देने के बाद रिहा कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व में विरार-दहाणु लोकल में ग्रुप वालों द्वारा मारपीट के कई मामले सामने आए हैं और कितने जगहो पर रेलवे के समय न लेकर के एका एक ट्रेक चेज कर देते तथा दूसरे ट्रेक पर पहुचने के बाद उसे एलाऊनस भी किया जाता है। तथा कितने रेलवे के शिकायते भी है लेकिन रेलवे अच्छी सुविधा देने का वादा हर दम कर के उसे भूल जाती है। जो कि मिरा रोड से दहाणू तक अगर देखा जाए तो कितने शिकायते कि गई होगी लेकिन अभी तक किसी भी शिकायत का कोई भी समाधान नही हुआ है। जो कि अधिकतर नालासोपारा में आरपीएफ की कमी तथा रात में स्टेशन मास्टर की भी कमी तथा बहोत सी समस्याए है जो की रेलवे ने उसका समाधान नही किया है। जानकारी के अनुसार मीरारो9ड स्थित सृष्टी निवासी यदनेश परमार (37) मंगलवार की सुबह बोरीवली जाने के लिए मीरा रो9ड स्टेशन पर ख9डे थे जैसे ही 8 बजकर 11 मिनट की विरार बोरीवली लोकल आई तो गेट पर ख9डे ग्रुप के कुछ युवकों ने परमार को गाली गलौज कर ट्रेन में चने नहीं दिया। परमार ने उनकी पूरी हरकत का वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर बुधवार की सुबह वसई जीआरपी को दिया। जीआरपी के कर्मचारी परमार के साथ मीरारो9ड स्टेशन गए और लोकल में दादागिरी करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे 10 हजार रुपये के बांड पर रिहा कर दिया गया। रेलवे प्रशासन का यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा उपनगरीय स्टेशनों पर ग्रुप वाले गुंडों ने हवा-हवाई कर दिया। जिससे विरार लोकल में एक बार फिर ग्रुप वालों की दादागिरी देखने को मिली। इस बार लोकल में सवार इन तत्वों ने मीरा रोड स्टेशन पर एक यात्री को ट्रेन में चढऩे से रोक दिया। इस दौरान पीड़ित यात्री ने इस हरकत का पूरा वीडियो बना डाला। वसई जीआरपी को यह वीडियो सौंपे जाने के बाद जीआरपी ने ग्रुप में शामिल एक युवक को गिरफ्तार भी किया। तथा उसे 10 हजार रुपये देने के बाद रिहा कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व में विरार-दहाणु लोकल में ग्रुप वालों द्वारा मारपीट के कई मामले सामने आए हैं और कितने जगहो पर रेलवे के समय न लेकर के एका एक ट्रेक चेज कर देते तथा दूसरे ट्रेक पर पहुचने के बाद उसे एलाऊनस भी किया जाता है। तथा कितने रेलवे के शिकायते भी है लेकिन रेलवे अच्छी सुविधा देने का वादा हर दम कर के उसे भूल जाती है। जो कि मिरा रोड से दहाणू तक अगर देखा जाए तो कितने शिकायते कि गई होगी लेकिन अभी तक किसी भी शिकायत का कोई भी समाधान नही हुआ है। जो कि अधिकतर नालासोपारा में आरपीएफ की कमी तथा रात में स्टेशन मास्टर की भी कमी तथा बहोत सी समस्याए है जो की रेलवे ने उसका समाधान नही किया है। जानकारी के अनुसार मीरारोड स्थित सृष्टी निवासी यदनेश परमार (37) मंगलवार की सुबह बोरीवली जाने के लिए मीरा रो9ड स्टेशन पर ख9डे थे जैसे ही 8 बजकर 11 मिनट की विरार बोरीवली लोकल आई तो गेट पर खडे ग्रुप के कुछ युवकों ने परमार को गाली गलौज कर ट्रेन में चने नहीं दिया। परमार ने उनकी पूरी हरकत का वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर बुधवार की सुबह वसई जीआरपी को दिया। जीआरपी के कर्मचारी परमार के साथ मीरारो9ड स्टेशन गए और लोकल में दादागिरी करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे 10 हजार रुपये के बांड पर रिहा कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व में विरार-दहाणु लोकल में ग्रुप वालों द्वारा मारपीट के कई मामले सामने आए हैं और कितने जगहो पर रेलवे के समय न लेकर के एका एक ट्रेक चेज कर देते तथा दूसरे ट्रेक पर पहुचने के बाद उसे एलाऊनस भी किया जाता है। तथा कितने रेलवे के शिकायते भी है लेकिन रेलवे अच्छी सुविधा देने का वादा हर दम कर के उसे भूल जाती है। जो कि मिरा रोड से दहाणू तक अगर देखा जाए तो कितने शिकायते कि गई होगी लेकिन अभी तक किसी भी शिकायत का कोई भी समाधान नही हुआ है। जो कि अधिकतर नालासोपारा में आरपीएफ की कमी तथा रात में स्टेशन मास्टर की भी कमी तथा बहोत सी समस्याए है जो की रेलवे ने उसका समाधान नही किया है। जानकारी के अनुसार मीरारो9ड स्थित सृष्टी निवासी यदनेश परमार (37) मंगलवार की सुबह बोरीवली जाने के लिए मीरा रो9ड स्टेशन पर ख9डे थे जैसे ही 8 बजकर 11 मिनट की विरार बोरीवली लोकल आई तो गेट पर ख9डे ग्रुप के कुछ युवकों ने परमार को गाली गलौज कर ट्रेन में चने नहीं दिया। परमार ने उनकी पूरी हरकत का वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर बुधवार की सुबह वसई जीआरपी को दिया। जीआरपी के कर्मचारी परमार के साथ मीरारो9ड स्टेशन गए और लोकल में दादागिरी करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे 10 हजार रुपये के बांड पर रिहा कर दिया गया। रेलवे प्रशासन का यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा उपनगरीय स्टेशनों पर ग्रुप वाले गुंडों ने हवा-हवाई कर दिया। जिससे विरार लोकल में एक बार फिर ग्रुप वालों की दादागिरी देखने को मिली। इस बार लोकल में सवार इन तत्वों ने मीरा रोड स्टेशन पर एक यात्री को ट्रेन में चढऩे से रोक दिया। इस दौरान पीड़ित यात्री ने इस हरकत का पूरा वीडियो बना डाला। वसई जीआरपी को यह वीडियो सौंपे जाने के बाद जीआरपी ने ग्रुप में शामिल एक युवक को गिरफ्तार भी किया। तथा उसे 10 हजार रुपये देने के बाद रिहा कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व में विरार-दहाणु लोकल में ग्रुप वालों द्वारा मारपीट के कई मामले सामने आए हैं और कितने जगहो पर रेलवे के समय न लेकर के एका एक ट्रेक चेज कर देते तथा दूसरे ट्रेक पर पहुचने के बाद उसे एलाऊनस भी किया जाता है। तथा कितने रेलवे के शिकायते भी है लेकिन रेलवे अच्छी सुविधा देने का वादा हर दम कर के उसे भूल जाती है। जो कि मिरा रोड से दहाणू तक अगर देखा जाए तो कितने शिकायते कि गई होगी लेकिन अभी तक किसी भी शिकायत का कोई भी समाधान नही हुआ है। जो कि अधिकतर नालासोपारा में आरपीएफ की कमी तथा रात में स्टेशन मास्टर की भी कमी तथा बहोत सी समस्याए है जो की रेलवे ने उसका समाधान नही किया है। जानकारी के अनुसार मीरारोड स्थित सृष्टी निवासी यदनेश परमार (37) मंगलवार की सुबह बोरीवली जाने के लिए मीरा रो9ड स्टेशन पर ख9डे थे जैसे ही 8 बजकर 11 मिनट की विरार बोरीवली लोकल आई तो गेट पर खडे ग्रुप के कुछ युवकों ने परमार को गाली गलौज कर ट्रेन में चने नहीं दिया। परमार ने उनकी पूरी हरकत का वीडियो अपने मोबाइल में बनाकर बुधवार की सुबह वसई जीआरपी को दिया। जीआरपी के कर्मचारी परमार के साथ मीरारो9ड स्टेशन गए और लोकल में दादागिरी करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे 10 हजार रुपये के बांड पर रिहा कर दिया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook