Ads (728x90)

वसई ( आर. के. तिवारी ) मिटर रिडींग न आने व बिजली बिल न मिलने से उपभोक्ता परेशान शीर्षक के साथ पिछले 25 फरवरी को न्यू इंडीया टाइम्स ने खबर प्रकाशित की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र महावितरण कंपनी के अधिकारियों ने ठेकेदार को तलबरकर जबरदस्त फटकार लगाई है और समय पर मीटर रीडिंग लेने व समय से बिल भेजने का निर्देश दिया है और लापरवाही बरतने पर ठेका रद्द करने की चेतावनी भी दी है।
स्थानीय महावितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ता को बिजली बिल न मिलने पर काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है और साथ ही मीटर रिडींग न लेने पर 100 युनट से ज्यादा का बिल आने पर उसका हर्जाना उपभोक्ताओं को भरना पडता है। इस समस्या को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्री धवड अभियंता कार्यकारी से शिकायत की थी। धवड साहब और अन्य अधिकारीयो ने बिजली बिल वितरण ठेकेदार को बुलाकर पुछताछ की। शिकायत कर्ताओं ने गत दो महिने का बिजली बिल जो नले में पडा मिला था के 5 हजार बिलों का गठ्ठा धवड साहब के सामने पेश किया। बिलों को उपभोक्ताओं को न देते हुऐ नाले में फेंक दिए जाते हैं, इस बात से महावितरण के अधिकारियों को अवगत किया गया। बिलों के गठ्ठे को देखकर बिजली कार्यालय में हडकंप मच गया और तत्काल एकलाइट कंपनी के ठेकेदार को जो बिजली बिल का वितरण करते हैं, उन्हें चेतावनी दी गई है कि सभी उपभोक्ताओं को समय पर मीटर रीडिंग ले तथा सभी को बिजली का बिल समय पर पहुचाए।

Post a Comment

Blogger