प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव)जिले के पट्टी तहसील के डाकखाने का बुरा हाल सिर्फ दो कर्मचारियों के कंधों पर चलता है पूरा डाक घर जिसके चलते किसी भी ग्राहक का एक बार में नहीं हो पाता काम जब तक की वह 4 6 बार डाक घर के चक्कर न लगा ले उसका सिर्फ एकमात्र कारण कर्मचारियों का अभाव दिनांक 9, 3,2017 को प्रवर अधीक्षक एस आर पाल आए तो थे विभाग के खाता डाक पालो के साथ बैठक करने और विभाग की योजनाओं के बारे में बताने के लिए और बताया भी जैसे ग्रामीण डाक बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं के बारे में बताया लेकिन उनको डाक विभाग से परेशान ग्राहकों का भी सामना करना पड़ा क्योंकि एक कलर के ऊपर पूरे डाक घर का काम सौंप दिया गया है श्यामा देवी उपाध्याय पुर की माने तो इन्होंने चार दिन पहले अपने पैसे को फिक्स किया जिसका कागज आज तक नहीं मिल पाया था इसी तरह महेंद्र प्रताप सिंह ,हरिप्रसाद मिश्रा ,बदामा देवी ,गीता देवी ,आदि सैकड़ों लोगों ने अपनी शिकायत कि देखना अब यह है कि कब सुधरता है डाकघर पट्टी और कब मिलता है ग्राहकों को समस्या से निदान।
Post a Comment
Blogger Facebook