Ads (728x90)

प्रतापगढ़(प्रमोदश्रीवास्तव)।जिले के सांगी पुर इलाके में स्थित कोटवा शुकुल पुर इन्टर कॉलेज की तीन विषयो की परीक्षा निरस्त।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ बृजेश मिश्र ने बताया हाई स्कूल विज्ञान और कंप्यूटर विषय तथा इन्टर में भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा निरस्त हो गयी है।निरस्त विषयो की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी।डी आई ओ एस के आक्रामक कार्यवाही से नक़ल माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Blogger