Ads (728x90)

मीरजापुर। इधर कुछ दिनों से आकाश में चढ़े बादल देख किसानों के चेहरे पर हवाई उड़ रही हैं। किसान बे-मौसम बारिश को लेकर परेशान दिख रहे। किसानों का मानना है कि यदि बरसात हो गयी तो फसलों का भारी छति पहंुचेगी। इन दिनों मटर, चना व मसूर के साथ ही तीसी व सरसो की फसलें पक न सिर्फ खेतो में खड़ी हैं बल्कि कई किसानों के खलिहानो तक पहुंच चुकी हैं। आकाश में चढ़े बादल देख उनके जेहन में अतिवृष्टि व ओलावृष्टि का चित्र कौंध रहा है। किसानों का मानना है कि अभी अधिकांश किसानों को उस दौर का कोई मुआवजा नहीं प्राप्त हुआ यदि इस बार वही हाल हुआ तो किसान बे-मौत मारे जायेगे। शुक्रवार को आसमान बादल से वे सहमे से हुए हैं।

Post a Comment

Blogger