एसडीएम रतिभान ने की कार्यवाही
प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) के मुआवजे की धनराशि जमा कराने पर एसडीएम पक्षी रतिभान वर्मा ने दो लेखपालों को सस्पेंड कर दिया जिसमें क्षेत्र के करनपुर खूझी के लेखपाल विनोद तिवारी व हल्का लेखपाल राकेश की लापरवाही के चलते शासन से मिली धनराशि शासन को वापस कर दी गई जबकि लाभार्थी इस उम्मीद पर थे किसी तरह उन्हें यह धनराशि मिलेगी उक्त गाँव के लाभार्थियों की शिकायत की जांच के बाद आरोप की पुष्टि करने के बाद उप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने दोनों को निलंबित कर दिया वही तहसील क्षेत्र के कोहरांव गांव निवासी राजकुमार तिवारी ने कोर्ट में लेखपाल ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ 372 किसानों के मुआवजा धनराशि को बैंक कर्मियों से मिलकर हड़प लेने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) के मुआवजे की धनराशि जमा कराने पर एसडीएम पक्षी रतिभान वर्मा ने दो लेखपालों को सस्पेंड कर दिया जिसमें क्षेत्र के करनपुर खूझी के लेखपाल विनोद तिवारी व हल्का लेखपाल राकेश की लापरवाही के चलते शासन से मिली धनराशि शासन को वापस कर दी गई जबकि लाभार्थी इस उम्मीद पर थे किसी तरह उन्हें यह धनराशि मिलेगी उक्त गाँव के लाभार्थियों की शिकायत की जांच के बाद आरोप की पुष्टि करने के बाद उप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा ने दोनों को निलंबित कर दिया वही तहसील क्षेत्र के कोहरांव गांव निवासी राजकुमार तिवारी ने कोर्ट में लेखपाल ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ 372 किसानों के मुआवजा धनराशि को बैंक कर्मियों से मिलकर हड़प लेने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
Post a Comment
Blogger Facebook