Ads (728x90)

सरकारी अनाज कालाबाजारी रोकने के लिए कवायदें शुरू

प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव) अनाज कालाबाजारी रोकने के लिए कवायदें शुरू हो गई है। अब राशन दुकानों पर नजर रखने के लिए गांव, ब्लॉक व जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जाएगा। समितियां राशन दुकानों की निगरानी करेंगी। इससे अनाज की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
*जिला स्तर समितियों में रहेंगे शामिल*
जिला स्तर पर डीएम अध्यक्ष होगा। उसके द्वारा नामित दो जिला स्तरीय अधिकारी होंगे शामिल। एकीकृत बाल विकास योजना के तहत बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी व सीएमओ नजर रखेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी संयोजक होंगे। मंडलायुक्त द्वारा नामित अधिकारी जिले में किसी एक शहरी या स्थानीय निकाय का अध्यक्ष होगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सदस्य होंगे।
*ब्लॉक स्तर पर समितियों में रहेंगे शामिल*
एसडीएम अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी, एसडीएम के द्वारा एक नामित अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सदस्य, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक व ग्राम पंचायत में निवास करने वाले दो व्यक्ति जो डीएम के द्वारा नामित किए जाएंगे।
*उचित दर दुकान स्तर पर समितियों में रहेंगे शामिल*
पंचायत का ग्राम प्रधान, ग्राम सभा की प्रशासनिक समिति का वरिष्ठतम सदस्य, खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा नामित प्राथमिक विद्यालय का प्राध्यापक, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी व सदस्य संयोजक, ग्राम पंचायत में निवास करने वाला व्यक्ति शामिल किया जाएगा। सतर्कता समिति में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, महिलाओं और नि:सहाय व्यक्तियों व नि:शक्त व्यक्तियों से संबंधित सदस्यों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
*इनका कहना है*
जिला, ब्लॉक व गांव स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है। समितियां उठान व वितरण पर निगरानी रखेंगी। उसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को प्रतिमाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
*अखिलेश द्विवेदी*
सप्लाई इंस्पेक्टर, पट्टी

Post a Comment

Blogger