Ads (728x90)

प्रतापगढ़(प्रमोदश्रीवास्तव)-रानीगंज तहसील के गोपालपुर,बाबा बेलखरनाथ धाम पुल और शिवसत पुल डेंजर जोन बन चूका है।आये दिन इन पुलों के आसपास छिनैती आम बात हो गयी है।गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम बेलखरनाथ धाम पुल पर छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया,हल्ला बोल करते हुये पीड़ित मंदिर की तरफ भागा, पुजारी के दौड़ने पर पीड़ित की जान बची।बदमाशों को ग्रामीणों ने चारो तरफ से घेरा था,ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के लगभग डेढ़ घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुची जिससे अपराधी भागने में सफल हो गये।इस पुल पर शाम को होने वाली छिनैती की घटना आम बात हो चुकी है,अभी लगभग एक सप्ताह पूर्व भी छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया था।पुल के इस पार और उस पार अलग अलग थाने के अंतर्गत आने से पुलिस मौके पर पहुचने से बचते है।रानीगंज व कंधई कोतवाली क्षेत्र मे बढ़ रही छिनैती कि घटनाओं से ग्रामीणों का पुलिस पर से विश्वास खत्म होता नजर आने लगा है ,क्योंकि क्षेत्र मे हो रही छिनैती की घटनाओं से पुलिस तो परेशान है ही साथ ही ग्रामीणों मे भय ब्याप्त होने लगा है।पुलिस यदि सड़कों सहित गावों मे भी शायरन बजाकर गस्त करे तो चोरी और छिनैती की घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है।पुलिस को चोरों के गिरेहबान तक पहुंचना चाहिये जिससे घटना में अंकुश हो सके।फिलहाल क्षेत्र मे छिनैती,चोेरी की घटनाओं से लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठने लगा है किन्तु बड़ा सवाल यह है रानीगंज,कंधई पुलिस आखिर कब क्षेत्र में होने वाली चोरी ,छिनैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने मे कामयाब हो पाती है और चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने मे कामयाब हो पाती है |अब देखना यह है कि क्या फिल्मों मे ज्यादातर बोला जाने वाला डॉयलॉग कि ' पुलिस के हाथ लम्बे होते हैं जो चोर के गिरेहबान तक पहुंच ही जाते हैं ' यह सत्य होता है या फिर क्षेत्र मे अपराधियों के हौसले बुलंद ही रहेंगे,जो लगातार घटना को अंजाम देते है।।

Post a Comment

Blogger