Ads (728x90)

प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव):-शिवगढ़ विकासखंड के पू•मा•विद्यालय शिवगढ़ में आज दोपहर का भोजन मीनू के अनुसार नहीं बना था।मीनू के अनुसार गुरुवार को सब्जी,रोटी और दाल बननी चाहिये थी,लेकिन मीनू के अनुसार भोजन न बनाकर सब्जी और चावल बच्चों को परोसा गया था।सब्जी में निम्न गुणवत्ता पायी जाने पर और मीनू के अनुसार भोजन न बनने पर प्रधान प्रतिनिधि हरिकेश पांडेय ने नाराजगी जतायी तथा प्रधानाध्यापक और रसोइया पर जमकर फटकार लगाई।एक तरफ शासन बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिये मीनू बनाई है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते,जिससे बच्चों के सेहत के साथ जमकर खिलवाड़ हो रहा है।जिम्मेदार अधिकारी और अध्यापक के बच्चों के सेहत से हो रहे गैर जिम्मेदाराना रवैये पर प्रधान प्रतिनिधि ने सवाल उठाया तथा अध्यापक और रसोइया पर जमकर फटकार लगाई।

Post a Comment

Blogger