प्रतापगढ(प्रमोद श्रीवास्तव) रामपुरखास की नवनिर्वाचित विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सोमवार को निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण कर कई विकास परियोजनाओं पर हो रहे कार्यो का जायजा लिया। सांगीपुर के लखहरा गांव पहुंची विधायक मोना ने यहां निर्माणाधीन 220 केवीए विद्युत परियोजना के प्रगति का अवलोकन किया। उन्होनें कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को परियोजना के समयबद्ध एवं गुणवत्तता पूर्वक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। विधायक आराधना मोना ने कहा कि रामपुरखास में जारी प्रत्येक छोटी व बड़ी विकास परियोजनाएं निश्चित समय के भीतर जनता को समर्पित हो जायेगी। तथा यहां के विकास पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आ सकेगी। क्षेत्रीय दौरे के तहत विधायक आराधना मिश्रा मोना का ननौती, मंगापुर, अठेहा, सांगीपुर, अमावां, तथा लालगंज क्षेत्र में कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत देखा गया। स्थानीय कैम्प कार्यालय पर उन्होनें जनससमस्याओं की सुनवाई करते हुये विभागीय अधिकारियों से निस्तारण कराने को कहा। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई और कार्यकर्ताओं को जनता के सुख दुख मे बराबर भागीदारी रखते हुये क्षेत्रीय विकास को मजबूती प्रदान करने के लिये गांव गांव में विकास योजनाओं के तेजी से संचालन कराये जाने में रचनात्मक सहयोग दिये जाने की अपील की। यहां संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में वकीलों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सामूहिक भेंटकर तहसील मुख्यालय पर चकबन्दी कार्यालय के संचालन कराये जाने समेत पांच सूत्रीय ज्ञापन भी उन्हें सौपा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, डा0 विजयश्री सोना, अम्बिका मिश्र, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, राघवेन्द्र नाथ शुक्ल, आचार्य राजेश मिश्र, शिवबहादुर सरोज, अजय शुक्ल गुडडू, ददन सिंह, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, विकास मिश्र, भुवनेश्वर शुक्ल, केडी मिश्र, संतोष सिंह, एबार्दुरहमान, डा0 शिवमूर्ति शास्त्री, अनिल महेश, आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook