भाजपा को हरा कर दूसरी बार पहुँची विधान सभा
प्रतापगढ-(प्रमोद श्रीवास्तव)::मोदी की आधी मे जिले की रामपुर विधान सभा क्षेत्र मे रही शून्य काग्रेस की आराधना मिश्र मोना ने 81463मत पाकर रही विजयी।यह भाजपा के प्रत्याशी रहे नागेश प्रताप सिह छोटे सरकार को 64397 मत पा कर दूसरे नम्बर पर रहे।बताते चले रामपुर बिधानसभा मे राज्य सभा साँसद प्रमोद तिवारी इस विधान सभा से पहली बार काग्रेस के प्रतीक पर चुनावी राजनीति की शुरुआत की तब से अनवरत विजय होकर बिधानसभा पहुँचते रहे है । 2014मे प्रमोद तिवारी राज्य सभा चले गये अपने उत्तराधिकारी के रूप मे 2014मे हुये मे बिधान सभा उप चुनाव मे अपनी बेटी आराधना मिश्र मोना को मैदान मे उतारा था जिसमे मोना आराधना मिश्र ने बसपा के हीरा मणि पटेल को हरा कर बिधान सभा पहली बार पहुँची थी।उस समय लोक सभा के चुनाव मे मोदी लहर ने सूबे मे तमाम दिग्गज चुनाव मे उड गये थे उस समय भी मोना आराधना मिश्र ने काग्रेसका परचम लहराया था।ऐसा ही कुछ इस बिधान सभा चुनाव मे भी हुआ कि सूबे मे 105पर चुनावी समर मे कूदी थी जिसमे चुनाव परिणाम आने पर काग्रेस को महज07सीटे हासिल किया जिसमे प्रतापगढ के रामपुर बिधान सभा पर जीत अहम माना जा रहा है।ऐसा माना जाये तो मोदी की इस आधी मे बडे बडे हवा हो गये ।यहँ की जीत से विकास बाद की जीत मानी जा रही है।
प्रतापगढ-(प्रमोद श्रीवास्तव)::मोदी की आधी मे जिले की रामपुर विधान सभा क्षेत्र मे रही शून्य काग्रेस की आराधना मिश्र मोना ने 81463मत पाकर रही विजयी।यह भाजपा के प्रत्याशी रहे नागेश प्रताप सिह छोटे सरकार को 64397 मत पा कर दूसरे नम्बर पर रहे।बताते चले रामपुर बिधानसभा मे राज्य सभा साँसद प्रमोद तिवारी इस विधान सभा से पहली बार काग्रेस के प्रतीक पर चुनावी राजनीति की शुरुआत की तब से अनवरत विजय होकर बिधानसभा पहुँचते रहे है । 2014मे प्रमोद तिवारी राज्य सभा चले गये अपने उत्तराधिकारी के रूप मे 2014मे हुये मे बिधान सभा उप चुनाव मे अपनी बेटी आराधना मिश्र मोना को मैदान मे उतारा था जिसमे मोना आराधना मिश्र ने बसपा के हीरा मणि पटेल को हरा कर बिधान सभा पहली बार पहुँची थी।उस समय लोक सभा के चुनाव मे मोदी लहर ने सूबे मे तमाम दिग्गज चुनाव मे उड गये थे उस समय भी मोना आराधना मिश्र ने काग्रेसका परचम लहराया था।ऐसा ही कुछ इस बिधान सभा चुनाव मे भी हुआ कि सूबे मे 105पर चुनावी समर मे कूदी थी जिसमे चुनाव परिणाम आने पर काग्रेस को महज07सीटे हासिल किया जिसमे प्रतापगढ के रामपुर बिधान सभा पर जीत अहम माना जा रहा है।ऐसा माना जाये तो मोदी की इस आधी मे बडे बडे हवा हो गये ।यहँ की जीत से विकास बाद की जीत मानी जा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook