प्रतापगढ़(प्रमोद श्रीवास्तव) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को एक प्रेस विज्ञप्ति में माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 244-रामपुरखास, 245-बाबागंज (अ0जा0), 246-कुण्डा, 247-विश्वनाथगंज, 248-प्रतापगढ़, 249-पट्टी एवं 250-रानीगंज के लिये दिनांक 23 फरवरी को सम्पन्न हुये मतदान की मतगणना मा0 भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-470/भा0नि0आ0/पत्र/टेर0/उ0अनु0-।।।-उ0प्र0/2017 दिनांक 19 फरवरी, 2017 द्वारा अनुमोदित मतगणना स्थल मण्डी समिति महुली, प्रतापगढ़ में अनुमोदित कक्षों में दिनांक 11 मार्च 2017 को प्रातः 8 बजे से शुरु होगी।सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्जाम किये गये है।
Post a Comment
Blogger Facebook