- कार्यालयों के आसपास जमीन पर उड़ रहे झण्डा व हैण्डबिल
मीरजापुर। विधान सभा चुनाव से पूर्व पर जहां विभिन्न राजनैतिक दलो व निर्दलियांे के खुले केन्द्रीय चुनाव कार्यालय गुलजार रहा करते थे आज सन्नाटे में तब्दील में देखे जा रहे हैं। कुछ दलों के कार्यालयों के दरवाजे ऐन चुनाव के कुछ दिन पहले ही जहां बंद हो गये थे वहीं लड़ाई में रहने वाले दलो के कार्यालयो पर चुनाव के दिन भी सुबह व शाम गुलजार रहे। स्टेशन-कचहरी मार्ग पर आलू गोदाम के पास राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय के पास तो सम्बन्धित पार्टी के झण्डे व हैण्डबिल सड़क के पटरियों पर इधर-उधर बिखरे हवा में उड़ रहे थे। इसी तरह मुसफ्फरगंज स्थित समाजवादी नगर प्रत्याशी कैलाश चैरसिया व मझवां विधान सभा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के फतहां स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर जहां दो दिन पूर्व कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भीड़ उमड़ी रहा करती थी मतदान के ठीक दूसरे दिन यहां अब कोई दिखलाई नहीं पड़ रहा है। यदि अब कुछ लोगों के भीड़ देखे जा रहे हैं तो नटवां स्थित नगर विधान सभा प्रत्याशी मो. परवेज खान के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर यहां सुबह-शाम बैठ लोगों के द्वारा पड़े मतदान का औसत निकाल अपने जीत का दावा किया जा रहा है। कमोवेश यही हाल नगर विधान सभा के सपा प्रत्याशी कैलाश चैरसिया के स्टेशन रोड स्थित जनसम्पर्क कार्यालय व भाजपा मझवां प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के पुरानी अंजही स्थित आवास पर सुबह-शाम शुभचिंतको के जमावड़े दिख रहे हैं हर कोई कौन कहां गया औसत निकाल अपने क्षेत्र से जीत का दावा करता दिख रहा है। पर असल फैसला तो ईवीएम में कैद मतदाताओं के जीत का सेहरा किसके सिर बैठेगा यह तो 11 मार्च को ही सामने आयेगा।
मीरजापुर। विधान सभा चुनाव से पूर्व पर जहां विभिन्न राजनैतिक दलो व निर्दलियांे के खुले केन्द्रीय चुनाव कार्यालय गुलजार रहा करते थे आज सन्नाटे में तब्दील में देखे जा रहे हैं। कुछ दलों के कार्यालयों के दरवाजे ऐन चुनाव के कुछ दिन पहले ही जहां बंद हो गये थे वहीं लड़ाई में रहने वाले दलो के कार्यालयो पर चुनाव के दिन भी सुबह व शाम गुलजार रहे। स्टेशन-कचहरी मार्ग पर आलू गोदाम के पास राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय के पास तो सम्बन्धित पार्टी के झण्डे व हैण्डबिल सड़क के पटरियों पर इधर-उधर बिखरे हवा में उड़ रहे थे। इसी तरह मुसफ्फरगंज स्थित समाजवादी नगर प्रत्याशी कैलाश चैरसिया व मझवां विधान सभा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के फतहां स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर जहां दो दिन पूर्व कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भीड़ उमड़ी रहा करती थी मतदान के ठीक दूसरे दिन यहां अब कोई दिखलाई नहीं पड़ रहा है। यदि अब कुछ लोगों के भीड़ देखे जा रहे हैं तो नटवां स्थित नगर विधान सभा प्रत्याशी मो. परवेज खान के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर यहां सुबह-शाम बैठ लोगों के द्वारा पड़े मतदान का औसत निकाल अपने जीत का दावा किया जा रहा है। कमोवेश यही हाल नगर विधान सभा के सपा प्रत्याशी कैलाश चैरसिया के स्टेशन रोड स्थित जनसम्पर्क कार्यालय व भाजपा मझवां प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के पुरानी अंजही स्थित आवास पर सुबह-शाम शुभचिंतको के जमावड़े दिख रहे हैं हर कोई कौन कहां गया औसत निकाल अपने क्षेत्र से जीत का दावा करता दिख रहा है। पर असल फैसला तो ईवीएम में कैद मतदाताओं के जीत का सेहरा किसके सिर बैठेगा यह तो 11 मार्च को ही सामने आयेगा।
Post a Comment
Blogger Facebook